Kannauj

Kannauj: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरने से 35 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है।

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जिले से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। कन्नौज रेलवे स्टेशन (Kannauj Railway Station) पर चल रहे गति शक्ति परियोजना के तहत निर्माणाधीन लेंटर (Lenter Under Construction) अचानक गिर पड़ा, जिससे 35 मजदूर मलबे में दब गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। खबर लिखने तक मलबे से 6 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: डिजिटल केंद्रों पर मिलेगा खोया सामान, मिलेगी घाटों की जानकारी


आपको बता दें कि कन्नौज रेलवे स्टेशन (Kannauj Railway Station) पर सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। दो मंजिला बिल्डिंग के निर्माणाधीन लेंटर के गिरने से स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई और आसपास के इलाकों में भी हलचल तेज हो गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया है। फिलहाल, मलबे में दबे अन्य मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है। राहत कार्यों में स्थानीय प्रशासन के अलावा अस्पतालों और मेडिकल टीमों की भी मदद ली जा रही है।