NCR के इस एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान भड़के जज साहब..3 लोग अरेस्ट

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा

Yamuna Expressway: यमुना एक्स्प्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे को बने एक दशक पूरा होने के बाद भी यात्री यहां जनसुविधाओं से वंचित हैं। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के खंदौली टोल प्लाजा (Khandauli Toll Plaza) स्थित कैंटीन के सुलभ शौचालय में गंदगी दिखी तो इसकी शिकायत उच्च न्यायालय (High Court) के न्यायाधीश (Judge) ने कंट्रोल रूम में की जिसके बाद हड़कंप मच गया। एक्सप्रेसवे अथारिटी ने जहां सफाई के लिए टीम दौड़ाई तो पुलिस ने कैंटीन मैनेजर और दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद एक्सप्रेसवे की जनसुविधाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida अथॉरिटी की बिल्डिंग को लेकर IIT दिल्ली का चौंकाने वाला ख़ुलासा

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाक़े में 15 जनवरी 2024 तक धारा 144 लागू, जानिए क्यों?
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जस्टिस शनिवार को आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। वह खंदौली टोल प्लाजा पर टॉयलेट करने के लिए जब रुके तो सुलभ शौचालय पर गंदगी देखकर हैरान हो गए और इसकी शिकायत कमांड कंट्रोल रूम से की। जस्टिस के शिकायत के बाद पूरे एक्सप्रेसवे प्रशासन (Expressway Administration) में हड़कंप मच गया। टोल प्लाजा से अफसर और कर्मचारी दौड़े हुए सुलभ शौचालय पहुंचे और सफाई कराई। आसपास के इलाके को भी चमका दिया। इधर, थाना खंदोली पुलिस (Khandoli Police) को कार्रवाई के लिए आदेश मिले। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कैंटीन मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। उनसे व्यवस्था को लेकर पूछताछ की गई। कर्मचारियों ने इसको लेकर कहा कि सुलभ शौचालय की देखरेख टोल अथॉरिटी के पास है। शौचालय में साफ सफाई के साथ खराब नल को भी आनन-फानन में बदलवा दिया गया। बाद में पुलिस ने पूछताछ करके कर्मचारियों को छोड़ दिया।

खंदौली टोल प्लाजा पर ये हैं जनसुविधा

यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली टोल प्लाजा (Yamuna Expressway Khandauli Toll Plaza) के पास आगरा से नोएडा रोड पर सुलभ शौचालय है। यहां 17 यूरिनल और आठ शौचालय हैं। कर्मचारियों ने बताया कि ये दो साल पहले बढ़ाए गये थे। यहां एक करीब 12 शौचालय का निर्माण और होना था, जोकि लंबित है। साफ सफाई के लिए यहां एक महिला और चार सफाई कर्मचारी दो शिफ्ट में तैनात रहते हैं। जबकि रात्रि में दो कर्मचारी ही रहते हैं।

यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली टोल इंचार्ज तुलसीराम गुर्जर ने कहा कि उच्च न्यायालय के जस्टिस शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा की ओर जा रहे थे। सुलभ शौचालय में नल खराब होने पर पानी की समस्या हुई थी। सहालग सीजन में भीड़ ज्यादा होने से यह परेशानी हुई। शौचालय के खराब नल को सही करा दिया गया है। सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।

READ: Allahabad High Court-Yamuna Expressway-khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi