Jobs in India: अगर रखते हैं ये डिग्री तो IB में मिल सकती है 1.42 लाख की सैलरी

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन
Spread the love

Jobs in India: IB यानि की इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब पाने की ख्वाहिश रखने वालो के लिए इससे अच्छा मौका शायद ही कभी मिले। क्योंकि अभी जिनके भी पास इंजीनियरिंग डिग्री है, वे असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ( Assistant Central Intelligence Officer) के पदों के लिए योग्य कैंडिडेट हैं।

इसके लिए अब IB ने एक शॉर्ट नोटिस को भी जारी किया है, कैंडिडेट जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे MHA की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर यानि कि शनिवार के दिन से शुरू होगी।

वहीं गृह मंत्राल्स के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB) में असिस्टेंट सेंट्रल ऑफिसर के 226 पदों पर बहाली की जानी है। इसके लिए कैंडिडेट 12 जनवरी 2024 तक या फिर उसके पहले भी अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में आप भी इस पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

IB में इन पदों पर होंगी भर्तियां

IB ने ACIO Grade – ।। टेक के लिए तकरीबन 226 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें से 79 पद Computer Science And Information Technology स्ट्रीम के लिए ही है। वहीं, 147 पद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन स्ट्रीम के लिए है।
कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पदों के संख्या – 79 पद।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के लिए पदों की संख्या – 147 पद

क्या है आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

कैंडिडेट जो भी ACIO ग्रेड – ।। / टेक पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास GATE 2021,2022 और 2023 में क्वालीफाइंग कट ऑफ नम्बर होने चाहिए। तभी वे आवेदन के योग्य मानें जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CRPF में 10 वीं पास के लिए नौकरी करने का बेहतरीन मौका, 69000 रुपए मिलेगी सैलरी

क्या है एज लिमिट

जो भी कैंडिडेट इसमें अप्लाई करना चाहते हैं,इनकी आयु सीमा 18 साल से लेकर के 42 के बीच में होनी चाहिए।

सिलेक्शन होने पर क्या मिलेगी सैलरी

कैंडिडेट का चयन अगर सेंट्रल असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड ।। टेक के पद पर होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 44900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक दिए जाएंगे।