Jobs in Central Bank: सेंट्रल बैंक में बंपर भर्ती, लाखों में है सैलरी..तुरंत करें अप्लाई

Trending जॉब्स
Spread the love

Jobs in Central Bank: अगर आप बैंक (Bank) में जॉब करने का सपना बहुत लंबे समय से देख रहे थे तो अब आपका ये इंतजार खत्म हुआ हो जाएगा क्योंकि अब आप सेंट्रल बैंक (Central Bank) में जॉब करके अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) की ओर से भारत के कई राज्यों के लिए अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के 3000 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन (Application) की अंतिम तिथि 17 जून है। जानिए पूरा प्रोसेस…
ये भी पढ़ेः 10th Pass Sarkari Naukri: इंडिया पोस्ट में सरकारी नौकरी..10वीं पास को 60 हजार रुपये सैलरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको बिना देरी करते हुए तुरंत ही नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून

इसके लिए पहले 21 जनवरी 2024 से 06 मार्च 2024 तक आवेदन (Application) की प्रक्रिया चली थी। वहीं अब इस भर्ती के लिए 06 जून से एप्लिकेशन फॉर्म री ओपन (Application Form Re-Open) हो गए हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले इसमें आवेदन करने से चूक गए थे, वो अब ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून 2024 है।

ऐसे होगा सेलेक्शन

इन पदों पर अगर आप अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा (Written Exam) के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा। इस टेस्ट में आपसे कुल 5 भागों से सवाल पूछे जाएंगें। जिसमें रीजनिंग, कंप्युटर नॉलेज से लेकर इंग्लिश, बेसिक रिटेल एसेट प्रोडक्ट, इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट समेत कई अन्य विषय शामिल होंगे। परीक्षा के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज प्रूफ भी देना होगा।

Pic Social Media

इस भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको बता दें कि केवल 1 अप्रैल 1996 और 31 मार्च 2004 के बीच जन्मे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए इसमें अधिकतम आयु की सीमा में छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ेः ANI में प्रोड्यूसर्स-कॉपी राइटर्स के लिए वेकेंसी

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Registration Process) को पूरा करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को चेक करें और इसे ध्यानपूर्वक भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क को सबमिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट संभालकर रख लें।

आपको बता दें कि आवेदन शुल्क पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 400 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। वहीं एससी और एसटी, ईडब्ल्यूएस और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 600 प्लस जीएसटी आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अन्य सभी वर्गों के लिए 800 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें अप्लाई

इस भर्ती के लिए आपको सबसे पहले NATS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर (Register) करना होगा और इसके बाद अभ्यर्थी को लॉगइन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित चार्ज जमा कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखें।