Jharkhand के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) की तारीखें तय करते हुए घोषणा की कि सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा और इसमें पांच कार्यदिवस होंगे। मुख्यमंत्री की अगुवाई में लिए गए ये फैसले राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

क्लेरियस मांगुर को मिली राजकीय मान्यता
बैठक में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की सरकार ने ‘क्लेरियस मांगुर’ को राजकीय मछली घोषित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि इसे राजकीय दर्जा मिलने के बाद इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे की कार्रवाई करेगी। प्राकृतिक संसाधनों और जैव-विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम हेमंत सोरेन सरकार के पर्यावरण-संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
शिक्षा सुधारों पर सरकार का जोर
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की पहल पर प्रत्येक जिले में एक ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता विद्यालय’ में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित) प्रयोगशालाएं स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। प्रत्येक लैब पर 20 लाख रुपये की लागत आने से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा का अवसर मिलेगा। यह कदम युवाओं को भविष्य की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand के 25 साल पूरे, CM हेमंत सोरेन ने रक्तदान कर चलाई ‘रक्तदान महादान’ मुहिम
देवघर में पर्यटन विकास की नई दिशा
बैठक में देवघर स्थित ‘होटल बैद्यनाथ बिहार’ के निर्माण, संचालन व प्रबंधन को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की मंजूरी दी गई। लगभग 113.97 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह चार सितारा होटल राज्य के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा। देवघर को वैश्विक धार्मिक-पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में यह परियोजना महत्वपूर्ण साबित होगी।
नए आपराधिक कानूनों के लिए नियमों को स्वीकृति
कैबिनेट ने तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन हेतु आदर्श नियमों की अधिसूचना को हरी झंडी दी। इसके साथ ही ‘इंडिया रिजर्व बटालियन’ में उप-निरीक्षक (वायरलेस) व कांस्टेबल भर्ती नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand स्थापना दिवस समारोह को लेकर CM हेमंत ने प्रचार वाहन किया रवाना, प्रदेश में उत्सव का माहौल
शारीरिक परीक्षा के नियम हुए सरल और व्यावहारिक
सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल शारीरिक परीक्षा के नियमों में बदलाव किया है। पहले पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आठ किलोमीटर और महिलाओं के लिए चार किलोमीटर दौड़ अनिवार्य थी। संशोधित नियमों के अनुसार अब पुरुषों को 1,600 मीटर दौड़ छह मिनट में तथा महिलाओं को 1,600 मीटर दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। यह बदलाव अभ्यर्थियों के हित और आधुनिक मानकों के अनुरूप माना जा रहा है।

