Jharkhand

Jharkhand में बनेगा पहला टाइगर सफारी, CM हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: झारखंड के लोगों को अब टाइगर सफारी के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Jharkhand News: झारखंड के लोगों को अब टाइगर सफारी (Tiger Safari) के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्य में पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्देश दिया है। बता दें कि रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित एक बैठक में उन्होंने लातेहार जिले में प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट का विस्तृत प्रेजेंटेशन देखा और अधिकारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?

लातेहार में बनेगा टाइगर सफारी

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह झारखंड का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट (Tiger Safari Project) होगा, जिसका निर्माण लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित है। यह क्षेत्र पलामू टाइगर रिजर्व से बाहर है और इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। टाइगर सफारी बेतला नेशनल पार्क के नजदीक बनाया जाएगा, जिससे डाल्टनगंज, बरवाडीह, और मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

पर्यटन और इको टूरिज्म को बढ़ावा

इस प्रोजेक्ट से पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के इको टूरिज्म सर्किट, जो नेतरहाट, बेतला, केचकी से मंडल डैम तक विस्तारित है, के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। अधिकारियों ने कहा कि टाइगर सफारी की स्थापना सभी निर्धारित मानकों का पालन करते हुए की जाएगी। यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यटकों को बाघों और अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का अनूठा अवसर भी प्रदान करेगी।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर

टाइगर सफारी के निर्माण से क्षेत्र का समग्र विकास होने की संभावना है। यह परियोजना स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का एक बेहतर साधन बनेगी। साथ ही, यह झारखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, जिससे राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव में CM हेमंत सोरेन ने दिखाया दम, सोमेश सोरेन के नामांकन में हुए शामिल

मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्देश

बैठक में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वाइल्डलाइफ) परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना, और कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।