Jharkhand: सहारा इंडिया में निवेश करने वालों के लिए झारखंड से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है।
Jharkhand News: सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश करने वालों के लिए झारखंड से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने निवेशकों को उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों (Investors) के अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी और विधिसम्मत कदम उठाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से विश्व भारती जनसेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सोरेन से सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश किए गए लोगों की राशि वापस दिलाने, जांच आयोग के गठन और सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से हस्तक्षेप याचिका दायर करने की मांग की।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: नई शराब नीति-शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मिली मंजूरी, हेमंत कैबिनेट ने 17 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में जरूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाएगी जिससे निवेशकों को उनका पैसा मिल सके। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार राम, उप सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और रेजिना सुचिता कच्छप शामिल थीं।
गठबंधन ने लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश करने वाले हजारों लोगों को अभी तक उनकी जमा राशि नहीं मिल पाई है। विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया था, जहां सरकार ने निवेशकों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: हर बच्चे को मिलेगा शिक्षा-पोषण का अधिकार, CM हेमंत सोरेन से UNICEF प्रतिनिधि ने की मुलाकात
गठबंधन ने आरोप लगाया था कि निवेशकों के दावे लगातार निरस्त किए जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार की यह पहल निवेशकों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है।

