Jharkhand के सीएम हेमंत सोरेन की पर्यटन विकास नीति का बड़ा परिणाम अब नेतरहाट में देखने को मिल रहा है।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की पर्यटन विकास नीति का बड़ा परिणाम अब नेतरहाट में देखने को मिल रहा है। झारखंड की रानी कहलाने वाला यह खूबसूरत पर्वतीय क्षेत्र अब और भी आकर्षक बनने जा रहा है। हेमंत सरकार द्वारा पर्यटन (Tourism) को नया हब बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के तहत नेतरहाट (Netarhat) में जंगल सफारी की शुरुआत कर पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर…

नेतरहाट को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने की दिशा में बड़ी पहल
आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की मंशा है कि झारखंड के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। वहीं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार (Minister Sudhivya Kumar) और स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने पिछले गुरुवार को नेतरहाट में जंगल सफारी का उद्घाटन किया। पलामू टाइगर रिजर्व और पर्यटन विभाग के संयुक्त संचालन से शुरू की गई यह सुविधा आने वाले समय में राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली मानी जा रही है।
नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती बनेगी और भी करीब
समुद्र तल से करीब 3700 फीट की ऊंचाई पर बसे नेतरहाट (Netarhat) की पहचान इसकी शांत वादियों, घने जंगलों, झरनों और मनोहर दृश्यों से है। नवंबर से फरवरी तक यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री सोरेन के नेतृत्व में सरकार अब इन प्राकृतिक संपदाओं को सुरक्षित रखते हुए उन्हें पर्यटन के माध्यम से दुनिया के सामने लाने की दिशा में काम कर रही है।

पहले चरण में तीन खुली गाड़ियों से सफारी की शुरुआत
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और पर्यटन विभाग के संयुक्त संचालन में जंगल सफारी की शुरुआत पहले चरण में तीन खुली गाड़ियों के साथ की गई है। अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री की पहल पर नेतरहाट को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand के सीएम हेमंत सोरेन का दुमका दौरा, विकास परियोजनाओं को मिली नई गति
पर्यटकों के लिए 40 किलोमीटर का रोमांचक सफर
विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि सफारी के माध्यम से पर्यटक लगभग 40 किलोमीटर लंबे जंगल मार्ग की रोमांचक यात्रा कर सकेंगे। इस सफर में उन्हें उन स्थानों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा जहां आम पर्यटक अब तक नहीं जा पाते थे। इसमें अपर घघरी, लोअर घघरी, घने जंगलों के व्यू प्वाइंट और कई अछूते प्राकृतिक स्थल शामिल हैं। खुली गाड़ी से होने वाली करीब तीन घंटे की यह यात्रा पर्यटकों को नेतरहाट की विविध भौगोलिक और प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू कराएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नेतरहाट के प्रमुख पर्यटन स्थल भी होगा मुख्य आकर्षण
नेतरहाट के सनसेट प्वाइंट, कोयल व्यू, नाशपाती बागान, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, शैले हाउस और नेतरहाट डैम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पहले से ही पर्यटकों को लुभाते रहे हैं। जंगल सफारी जुड़ने से यहां का पर्यटन अनुभव और भी समृद्ध होगा, जिससे पर्यटक प्रकृति के और निकट आ सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: विधवा महिलाओं को नई जिंदगी देने की पहल, हेमंत सरकार लेकर आई बड़ी योजना
राज्य सरकार की पहल से पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
जंगल सफारी (Jungle Safari) की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन की उस दृष्टि को मजबूत करती है जिसके तहत वे पर्यटन को झारखंड की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ बनाना चाहते हैं। इस सुविधा से न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि स्थानीय समुदायों को भी रोजगार और आर्थिक लाभ मिलेगा।

