Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन की पहल से 17 साल पुराना सपना हुआ पूरा, अब आदिवासी युवा उड़ाएंगे हवाई जहाज

झारखंड राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री बोले- 15 युवाओं के प्रशिक्षण का खर्च सरकार उठाएगी

Jharkhand News: झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दुमका एयरपोर्ट परिसर (Dumka Airport Complex) में झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से संताल परगना से दिल्ली वाया रांची तक विकास की नई लकीर खींची जाएगी। यह फ्लाइंग इंस्टीट्यूट युवाओं को उड़ान प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

Pic Social Media

सरकार उठाएगी प्रशिक्षण का पूरा खर्च

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि इस संस्थान से हर वर्ष 30 कमर्शियल पायलट तैयार किए जाएंगे, जिनमें से 15 छात्रों का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि एक छात्र की ट्रेनिंग पर लगभग 65–70 लाख रुपये खर्च आता है, जिसे सरकार खुद वहन करेगी जिससे गरीब, आदिवासी और मूलवासी परिवारों के बच्चों को भी विमानन क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

शिबू सोरेन का 17 साल पुराना सपना हुआ साकार

मुख्यमंत्री ने भावुक अंदाज में कहा कि झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने साल 2008 में इसी संस्थान की आधारशिला रखी थी। उनकी मंशा थी कि राज्य के गरीब, आदिवासी और मूलवासी परिवारों के बच्चे भी हवाई जहाज उड़ाएं। लेकिन उसके बाद आई सरकारों ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 17 साल बाद आज जाकर गुरुजी का सपना पूरा हो रहा है। हेमंत सोरेन ने कहा, ‘संताल परगना से दिल्ली वाया रांची विकास की लंबी लकीर खींची जाएगी।’

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: जनसेवा शिविरों में उमड़ी भीड़, CM हेमंत सोरेन की पहल से ग्रामीणों को मिल रहा त्वरित लाभ

289 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 166 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और 123 करोड़ रुपये से अधिक की नई योजनाओं का शिलान्यास किया। लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

‘सरकार गांव से चलेगी, जनता को होगा सीधा लाभ’

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि सरकार सकारात्मक सोच के साथ समग्र विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार हेडक्वार्टर से नहीं, बल्कि गांव से चलने वाली है। अगर कोई अधिकारी तय समय में जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो उसे दंडित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पदाधिकारियों का चूल्हा जनता की कमाई से जलता है, इसलिए कार्यपालिका को जवाबदेह होना ही होगा।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में प्राकृतिक खेती को मिला नया बल, CM हेमंत सोरेन के विजन से किसान होंगे समृद्ध

Pic Social Media

महिलाओं और युवाओं के विकास पर जोर

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने आधी आबादी को पैरों पर खड़ा करने का संकल्प लिया है और आने वाले दिनों में युवाओं को उनके हुनर के मुताबिक आगे बढ़ने का पूरा अवसर दिया जाएगा। उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है।