Jharkhand

Jharkhand: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम से मिले CM हेमंत, कहा- ‘पूरे झारखंड को आप पर गर्व है’

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand News: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्यों ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मुलाकात की। इस अवसर पर टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पूरी टीम के साथ विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को सांकेतिक रूप से सौंपकर जीत का जश्न साझा किया। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

झारखंड ने गढ़ा नया कीर्तिमान

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर झारखंड ने घरेलू क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पूरे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि और गर्व का क्षण है। राष्ट्रीय स्तर की ऐसी जीत से राज्य में खेलों को प्रोत्साहन मिलता है। आज क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और तीरंदाजी जैसे खेलों में भी झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

खेल इकोसिस्टम बनाने पर विशेष जोर

क्रिकेटरों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों का मजबूत वातावरण बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि खेलों का ऐसा इकोसिस्टम विकसित किया जाए, जिसमें राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आने के अवसर मिलें। इसके लिए स्कूल और कॉलेज स्तर से खेलों को जोड़ने की मजबूत शुरुआत आवश्यक है, ताकि विभिन्न खेलों के होनहारों को बेहतर मंच मिल सके और वे अपना प्रदर्शन और निखार सकें। इस दिशा में राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

Pic Social Media

विदेशी प्रशिक्षण और अनुभव की पहल

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने जेएससीए को सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में खेल संघों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए विदेशों में खेलने और प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की पहल की जानी चाहिए। इससे खिलाड़ियों को विभिन्न माहौल में अनुभव मिलेगा और उनका प्रदर्शन और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि आने वाली प्रतियोगिताओं में झारखंड टीम का शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए टीम को निरंतर मजबूत बनाने के प्रयास जारी रहने चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Ranchi: CM हेमंत सोरेन से मिली ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की टीम, सीएम ने दी शुभकामनाएं

परंपरागत खेलों का नया दौर

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों के साथ परंपरागत खेलों का दौर भी नए रूप में लौट रहा है। इन खेलों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। खेलों में करियर बनाने वालों के लिए कई अवसर खुले हैं। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में सरकार हर प्रकार का सहयोग करने को तत्पर है। झारखंड को खेलों की दुनिया में देश में मजबूत दावेदारी पेश करने वाला राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आह्वान

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड में पंचायत से राज्य स्तर तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया। इससे खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा और कई नई प्रतिभाएं सामने आएंगी, जो राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में चिकित्सा शिक्षा को मिलेगा नया आयाम, CM हेमंत सोरेन होंगे मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मंत्री सुदिव्या कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। टीम के कप्तान ईशान किशन सहित खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के अपने अनुभव और प्रदर्शन मुख्यमंत्री के साथ साझा किए।