IPL2024: वानखेड़े में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई रिकॉर्ड बनाते हुए दिख सकते है। रोहित शर्मा ने आईपीएल (IPL) 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 156 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ेः जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ 5 विकेट लेकर तोड़ा कई रिकॉर्ड

Pic Social Media

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मौजूदा सीजन में 5 मैचों में से तीन मैचों में हार, जबकि 2 मैचों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि सीएसके की टीम ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से तीन मैचों में जीत, जबकि 2 मैचों में हार का सामना किया है। अब दोनों ही टीमों का मुकाबला वानखेड़े में होना है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जब भी चलता है तो उन्हें फिर रन बनाने से रोकने के लिए गेंदबाज भी परेशान हो जाते हैं। रोहित को बड़े-बड़े शॉट्स मैदान पर हिट करने की वजह से उन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक टी20 क्रिकेट में कुल 497 सिक्स लगाए हैं।

अगर वह सीएसके (CSK) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में तीन सिक्स लगा देते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 500 सिक्स जड़ने वाले पहले बैटर बन जाएंगे। इसके अलावा वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बैटर बनेंगे। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स क्रिस गेल (1056 सिक्स) जड़े हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः IPL2024: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड हैं। मुंबई इंडियंस का ये पूर्व ऑलराउंडर 61 मैचों में 91 छक्के लगा चुका है। भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 62 मैचों में 48 छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम अब कुल 100 छक्के वानखेड़े पर हो गया है।