IPL 2025

IPL 2025: वानखेडे में मुंबई का कमाल, हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: IPL में हार्दिक की टीम की धमाकेदार वापसी, हैदराबाद को फिर मिली हार

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है। मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत है। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आईपीएल 2025 में पहली बार लगातार 2 मैच जीतकर मुंबई प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम ने अपने होम ग्राउंड वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 4 करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही मुंबई ने सीजन में तीसरी जीत दर्ज कर ली। वहीं पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) जीत की पटरी से उतर गई है और इस सीजन में अपना पांचवा मैच हार गई। इस हार ने हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जोर का झटका दिया है।

Pic Social Media

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हाई स्कोर बनने की उम्मीदें थीं। कई दिन पहले ही पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन स्टेन (Dan Steyn) ने तो भविष्यवाणी की थी कि इस मैच में पहली बार 300 का आंकड़ा पार हो सकता है। वानखेडे के इतिहास को देखते हुए सभी को यही उम्मीद भी थी और इसलिए सबकी नजरें लगी हुई थीं। मगर जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ तो हर कोई चौंक गया। जिस पिच पर ये मैच खेला गया, वहां 300 रन तो दूर किसी तरह से सनराइजर्स की टीम 150 का स्कोर भी पार कर पाई।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली की धमाकेदार जीत, राजस्थान को हरा कर टेबल में टॉप पर पहुंची DC

नहीं चली हैदराबाद की बल्लेबाजी

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी को चौके-छक्के जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इस मुकाबले में अभिषेक 40 रन तो बनाए, जिसमें कुछ बेहतरीन शॉट्स शामिल हैं। वहीं हेड 28 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी के दौरान बस जूझते ही रहे। इसका असर ये हुआ कि 10 ओवर तक सिर्फ 75 रन और 15 ओवर तक सिर्फ 105 रन ही बन सके। यहां पर हेनरिख क्लासन 37 ने रन बनाकर थोड़ी रफ्तार बढ़ाई और 18वें ओवर में 21 रन कूट दिए। इसके बाद 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या पर 3 छक्के समेत 22 रन बटोर कर हैदराबाद ने 162 रन का स्कोर हासिल किया। उसके लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में जीता मैच, कोलकाता को 16 रनों से हराया

मुंबई के बल्लेबाजों ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने भी शुरुआत तेज की और खास तौर पर रोहित शर्मा ने तो 3 छक्के लगाकर वानखेडे में मौजूद अपने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन एक बार फिर रोहित (26) अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। लेकिन रायन रिकलटन (31) ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और उनके बाद आए सूर्यकुमार यादव (26) ने भी धुआंधार चौके-छक्के जमा दिए। दूसरी तरफ से विल जैक्स (36) ने भी एक जुझारू पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि पैट कमिंस (3/26) ने इन दोनों के विकेट हासिल कर टीम की वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हार्दिक पंड्या (21) और तिलक वर्मा (17) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।