IPL 2025

IPL 2025: आज से IPL का आग़ाज..पहले मुक़ाबले में भिड़ेंगी ये 2 टीमें

IPL 2025 TOP स्टोरी क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2025: IPL 2025 का 18वां सीजन आज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, नए नियमों से बढ़ेगा रोमांच!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन आज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2025 में कई टीमों ने बदलाव किए हैं, जिससे उनकी ओपनिंग जोड़ी भी नई दिखेगी। कुछ टीमें पहले से ज्यादा आक्रामक शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं। वहीं पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) से होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे और फाइनल 25 मई को कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Team India: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI ने दिया छप्पड़ फाड़ इनाम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शामिल हैं। सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, और इस बार आईपीएल का फॉर्मेट भी लीग की तरह रहेगा, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेगी।

आईपीएल 2025 की शुरुआत आज से होगी, जिसमें गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। केकेआर के लिए यह खिताबी बचाव का सीजन है, जबकि आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में है। इस बार कई नई रणनीतियां और कप्तान टीमों की कमान संभालेंगे, जिनमें से अधिकांश कप्तान 30 साल के आसपास की उम्र के होंगे, जो आने वाले सीज़न में टीमों का नेतृत्व करेंगे।

KKR और RCB के बीच होगा ओपनिंग मैच

आईपीएल (IPL) इतिहास में यह दूसरा मौका है जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। पहली बार यह मुकाबला आईपीएल 2008 में हुआ था, जिसमें केकेआर ने आरसीबी को बड़े अंतर से हराया था। उस मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की तूफानी पारी खेली थी। अब 16 साल बाद आरसीबी की टीम फिर से ओपनिंग मैच में केकेआर से भिड़ेगी, और विराट कोहली की टीम इस बार 2008 जैसी हार नहीं चाहेंगे। वहीं, केकेआर की टीम के लिए 2008 की तरह एक शानदार शुरुआत दोहराने का अवसर होगा।

नए नियमों से बढ़ेगा रोमांच

आईपीएल 2025 में कुछ महत्वपूर्ण नियम बदलाव भी किए गए हैं, जो खेल को और भी रोमांचक बनाएंगे।

लार पर प्रतिबंध हटाया गया: कोविड-19 के बाद पहली बार गेंदबाजों को लार लगाने की अनुमति दी गई है। इससे गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलेगी और बल्लेबाजी-बॉलिंग का संतुलन बनेगा।

दूसरी पारी में ‘सशर्त’ नई गेंद: शाम के मैचों में अगर ओस का असर होता है, तो अंपायर दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति देंगे, जिससे चेज करने वाली टीम को ओस का लाभ नहीं मिलेगा और मैच का संतुलन बना रहेगा।

वाइड गेंदों के लिए डीआरएस: टीम अब ऊंचाई और ऑफसाइड वाइड के लिए डीआरएस का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे वाइड गेंदों पर निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित होगा।

IPL 2025 की कप्तानी में बदलाव

इस बार आईपीएल में कई टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं, जो टूर्नामेंट को और भी दिलचस्प बना देंगे। सबसे चौंकाने वाला फैसला आरसीबी ने लिया है, जहां रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा, अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स, श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स और अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे। संजू सैमसन की अंगुली की चोट के कारण रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के पहले तीन मैचों में कप्तानी करेंगे। मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे, और लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी।

ये भी पढ़ेः UPI Service: 1 अप्रैल से इन मोबाइल नंबर्स पर नहीं चलेगा Paytm-फोनपे-गूगल पे!

कुल मैच और फॉर्मेट

इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 65 दिनों तक मुकाबले होंगे। इस बार 12 डबल हेडर मैच होंगे, जिनमें से दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे और रात के मुकाबले 7:30 बजे शुरू होंगे। टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी और उनका मुकाबला फाइनल तक पहुंचने के लिए होगा।

RCB और KKR की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

कोलकाता नाइटराइडर्स: क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।