IPL 2025

IPL 2025: हैदराबाद को घर में मिली करारी हार, मुंबई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: रोहित-बोल्ट ने किया कमाल, मुंबई को फिर मिली बड़ी जीत

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ी जीत मिली है। आपको बता दें कि हार्दिक की सेना ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में मात्र 143 रन ही बना सकी, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने महज 3 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का अहम योगदान रहा। बोल्ट ने 4 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 70 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ये आईपीएल 2025 में लगातार चौथी और टूर्नामेंट में पांचवीं जीत है। मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: गुजरात ने फिर मारी बाज़ी, केकेआर को 39 रनों से हराकर जीता मुकाबला

144 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई को जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पहला झटका दिया था। उन्होंने रेयान रिकेल्टन को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। वह मात्र 11 रन बना सके। इसके बाद मोर्चा रोहित शर्मा और विल जैक्स ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई, जिसे जीशान अंसारी ने तोड़ा। उन्होंने जैक्स को अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराया। वह दौ चौके और 1 छक्के की सहायता से 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला। दोनों ने 32 गेंदों में 53 रन जोड़े और जीत सुनिश्चित की।

रोशित शर्मा इस मैच में एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए। उन्होंने 46 गेंदों में 70 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 35 गेंदों में अर्धशतक आया। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने 152.17 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 2 चौके व 1 छक्का लगाया। वहीं, सूर्यकुमार यादव 40 और तिलक वर्मा दो रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: दिल्ली ने 8 विकेट से जीता मुकाबला, लखनऊ को घर में मिली करारी हार

मुंबई के खिलाफ इस मैच में हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब हुई। 20 से कम के स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। ट्रेविस हेड (0), अभिषेक शर्मा (8), ईशान किशन (1) और नीतीश रेड्डी (2) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद मोर्चा हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 99 रन की बड़ी साझेदारी हुई। क्लासेन ने 34 गेंदों में इस आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया। वह 44 गेंदों में 71 रन का निजी स्कोर बनाने में कामयाब हुए। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों का सामना किया और दो चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने 12, पैट कमिंस ने एक और हर्षल पटेल ने एक रन बनाया।

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के गेंदबाज कहर बरपाए। शुरुआती छह ओवर के बाद स्कोर 24/4 था। यह आईपीएल 2025 का उनका पावरप्ले में बनाया गया सबसे खराब स्कोर है। 2013 के बाद हैदराबाद ने पहली बार शुरुआती चार विकेट 20 से कम रनों के भीतर खो दिए। इससे पहले टीम ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 के स्कोर पर चार विकेट गंवाए थे। 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 के स्कोर पर चार विकेट गंवाए थे।