IPL 2024: RR और KKR के बीच आखिरी लीग मैच आज, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आखिरी लीग मैच में टेबल की टॉप टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता की टीम पहले स्थान पर अपना टिकट कन्फर्म कर ली है तो वहीं आरसीबी (RCB) टीम का चौथे स्थान बने रहना कन्फर्म है। लेकिन अभी दही दूसरे और तीसरे स्थान की लड़ाई जारी है।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच का जारी हुआ शेड्यूल, भारत का इस देश से होगा सामना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
जहां राजस्थान की टीम 13 मैच में से 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम 7 जीत के बाद 15 पॉइंट लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है और उसका आखिरी मैच पंजाब से चल रहा है। जिसमें अगर हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर लेती है तो फिर राजस्थान को दूसरे नंबर पर जाने के लिए हर हाल में कोलकाता को मात देनी होगी।

कोलकाता (RR vs KKR) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन थोड़ा मुश्किल में घिर सकते हैं। क्योंकि, उनके स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अपने देश वापस लौट गए हैं। क्योंकि, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा बनना है। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी जगह कौन ले सकता है? यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय है। उनका दूसरा पार्टनर कौन होगा? उसके लिए कप्तान को विकल्प खोजना होगा।

केकेआर के पास वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है। जो मार मार कर गेंदबाजों का गेंदबाजों के लाइन लेंथ बिगाड़ देंगे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से बड़ी उम्मीदें होगी कि वह नई बॉल के साथ टीम को अच्छा स्टार्ट दें।

Pic Social Media

केकेआर के हौसले बुलंद है लेकिन उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मई को ईडन गार्डंस पर हुए मुकाबले के बाद से केकेआर ने बारिश की भेंट चढ़े इस मैच के अलावा कोई मुकाबला नहीं खेला है। अहमदाबाद जाकर एक दिन के अभ्यास के लिए कोलकाता लौटना और फिर आखिरी लीग मैच के लिए गुवाहाटी जाना थकाऊ रहा होगा और इससे उनकी लय पर असर पड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि मेंटर गौतम गंभीर की टीम इस लय को बरकरार रख पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? ये नाम है लिस्ट में सबसे आगे

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरेन हेमीमीर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।