IPL 2024: KKR और SRH के बीच पहला क्वालिफायर आज, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर 2024 में आज से फाइनल की लड़ाई शुरू होने जा रही है। पहले क्वालिफायर (Qualifier) में सीजन में 14 में से 9 मैच जीतकर टॉप पर रहने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना आईपीएल के पहले क्वालिफायर में इस सत्र में रनों का अंबार लगाने वाली और 14 में से 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से होगा।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल हुआ तूफानी बल्लेबाज, IPL में मचा चुका है गदर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दोनों ही टीमों ने इस सत्र में आक्रामक खेल दिखाया। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह सीधे 26 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में राजस्थान या बेंगलुरु में से जीतने वाले के साथ दूसरे क्वालिफायर के रूप में फाइनल प्रवेश का एक मौका और मिलेगा।

पिछली दो बार जब केकेआर (KKR) 2012 और 2014 में अंक तालिका में शीर्ष दो में रही थी तो उन्होंने दोनों मौकों पर ट्रॉफी जीती थी। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली यह फ्रेंचाइजी SRH से भिड़ने के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी। पिछले दो सीजन से तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहने के बाद दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं। केकेआर और एसआरएच दोनों ही नहीं चाहेंगे कि अहमदाबाद में बारिश खेल में खलल डाले। पिछले 8 में से 3 मैच बारिश के कारण धुल गए हैं, ऐसे में क्वालीफायर 1 के लिए दांव बहुत अधिक होने जा रहे हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को ज्‍यादा मदद मिलती है। यहां पुरानी गेंद से स्पिनर्स और सीम गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल सकती है। यहां पिछले दो मैच बिना टॉस के ही रद्द हुए हैं। हालांकि एक्‍यूवेदर के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। मैच में ओस एक बड़ा फैक्‍टर हो सकती है। ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का विकल्‍प चुन सकती है। अहमदाबाद में आज न्‍यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः सुरेश रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस प्रीमियर लीग के बने ब्रांड एंबेसडर

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा]

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत [इम्पैक्ट सब: टी नटराजन]