Punjab

Punjab में औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार, मान सरकार ने जारी किए 180 करोड़ रुपए

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, पंजाब औद्योगिक क्रांति एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी

Punjab News: पंजाब सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास (Industrial Development) को गति देने और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 180 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। यह जानकारी प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने एक प्रेस बयान में साझा की। उन्होंने कहा कि मान सरकार (Mann Government) के ठोस प्रयासों के चलते देश-विदेश के उद्योगपति अब पंजाब में निवेश को लेकर गंभीर रुचि दिखा रहे हैं।

Pic Social Media

आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2025-26 के बजट में उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कुल 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें से अब तक 72 प्रतिशत राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने इसे राज्य में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का सख्त फैसला, अब बच्चों के अवैध गोद लेने पर लगेगी रोक

फोकल पॉइंट्स के लिए भी होगा निवेश

मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने आगे कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में औद्योगिक फोकल पॉइंट्स स्थापित करने के लिए भी आवश्यक धनराशि जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब में एक नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है।

उन्होंने इस दिशा में शुरू किए गए ‘फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल’ (Fast Track Punjab Portal) को औद्योगिक विकास में एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो राज्य में निवेश प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने का कार्य करेगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: गुरपंथ मान के निधन पर CM भगवंत मान ने जताया शोक, अंतिम संस्कार में हुए शामिल

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने औद्योगिक विस्तार को युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रमुख माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि प्रशासनिक सुधारों के माध्यम से उद्योग स्थापना से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए भी कार्यरत है। मंत्री चीमा ने दोहराया कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई वित्तीय रुकावट नहीं आने दी जाएगी।