IndiGo: देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है।
IndiGo: देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है, जिसके तहत अब सिर्फ 2,390 रुपये में हवाई सफर (Air Travel) का आनंद लिया जा सकता है। कंपनी ने अपने नए ऑफर ‘फ्लाइंग कनेक्शन्स सेल’ (Flying Connections Sale) की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यात्री 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच की यात्रा के लिए सस्ते टिकट बुक कर सकेंगे। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

17 अक्टूबर तक कर सकेंगे बुकिंग
आपको बता दें कि यह ऑफर 17 अक्टूबर 2025 तक वैध है। इस दौरान यात्री घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) के टिकट 2,390 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 8,990 रुपये में बुक कर सकते हैं। यात्रा की अवधि 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक रखी गई है। जिससे यात्री इस अवधि में त्योहारों और छुट्टियों के दौरान भी सस्ते किरायों का लाभ उठा सकेंगे।
इंडिगो के मुताबिक, इस सेल में घरेलू किराया 2,390 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय किराया 8,990 रुपये में शुरू होगा। यह ऑफर यात्रियों को देश और विदेश में सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का मौका देगा। कंपनी ने कहा कि इस योजना के तहत यात्रियों के लिए 8,000 से अधिक सिटी पेयर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इंडिगो के नेटवर्क में 90+ घरेलू और 40+ अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन शामिल हैं। यह ऑफर खासतौर पर मल्टी-सिटी और कनेक्टिंग फ्लाइट्स से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है।
जानिए किन रूट्स पर कितना किराया
घरेलू रूट्स:-
कोच्चि-शिवमोग्गा रूट पर टिकट सिर्फ 2,390 रुपये
लखनऊ-रांची और पटना-रायपुर रूट पर 3,590 रुपये
कोच्चि-विशाखापट्टनम 4,090 रुपये, जयपुर-रायपुर 4,190 रुपये
अहमदाबाद-प्रयागराज 4,490 रुपये, पटना-इंदौर 4,590 रुपये
कोच्चि-भुवनेश्वर और जयपुर-भुवनेश्वर 4,690 रुपये
लखनऊ-भुवनेश्वर 4,790 रुपये में यात्रा संभव होगी।
अंतरराष्ट्रीय रूट्स:-
कोच्चि-सिंगापुर 8,990 रुपये
अहमदाबाद-सिंगापुर 9,990 रुपये
जयपुर-सिंगापुर 10,190 रुपये
लखनऊ-हनोई 10,990 रुपये
जयपुर-हनोई 11,390 रुपये
अहमदाबाद-हनोई / पटना-सिंगापुर 11,790 रुपये
लखनऊ-सिंगापुर 11,890 रुपये
पटना-हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) 13,690 रुपये
जयपुर-एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) 15,590 रुपये
जानिए ऑफर की प्रमुख शर्तें और नियम
- यह ऑफर केवल कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर लागू होगा। डायरेक्ट या कोडशेयर फ्लाइट्स इस सेल में शामिल नहीं हैं।
- ऑफर वन-वे और राउंड-ट्रिप दोनों प्रकार की बुकिंग्स पर मान्य है।
- यह ऑफर सीमित सीटों के लिए ही वैध है। किराये की उपलब्धता इंडिगो के विवेकाधिकार पर निर्भर करेगी।
- इस सेल को किसी अन्य ऑफर या प्रमोशन के साथ क्लब नहीं किया जा सकता।
- बुकिंग नॉन-रिफंडेबल और नॉन-ट्रांसफरेबल होंगी। यात्रा कार्यक्रम में बदलाव संभव है, लेकिन इसके लिए शुल्क और किराया अंतर देना होगा।
- यह ऑफर ग्रुप बुकिंग्स पर मान्य नहीं होगा।
- सभी बुकिंग्स सरकारी नियमों और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अधीन होंगी। यात्री की जिम्मेदारी होगी कि वह वीजा, स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़े नियमों का पालन करे।
यह सेल यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई यात्रा का सुनहरा मौका दे रही है। इच्छुक यात्री जल्द से जल्द बुकिंग करा लें, क्योंकि सीटें सीमित हैं। अधिक जानकारी के लिए इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.goindigo.in/ या ऐप चेक करें।

