वेटिंग टिकट से मिलेगी मुक्ति, अब मिलेगा कंफर्म टिकट

बिजनेस

IRCTC ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप, मिनटों में कंफर्म होगी सीट

त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी ट्रेन के कंफर्म टिकट(Confirm Ticket) की होती है। इसके लिए मुसाफिर तय कीमत से कई गुना ज्यादा पैसे चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं। बावजूद इसके कई बार टिकट कंफर्म नहीं होने की वजह से हम यात्रा नहीं कर पाते। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मुसाफिरों को बड़ा तोहफा दिया है।

भारतीय रेल के लिए टिकट (Train Ticket) जारी करने वाली एजेंसी (IRCTC) ने एक नया मोबाइल ऐप( Confirm Ticket Mobile App ) लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप चंद मिनटों में आसानी से कन्फर्म सीट (Confirm seat)  हासिल कर सकते हैं। (Confirm Ticket app)  IRCTC की पार्टनर ट्रेन एप है जो यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने, सीट की उपलब्धता की जांच करने, ट्रेन शेड्यूल की जांच करने और उन्हें ऑफ़लाइन एक्सेस करने की सुविधा देता है।

इसके जरिए आप आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में Today, Tomorrow और Day After के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की डिटेल जानकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। यानी, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी। आप एक साथ उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध टिकट का ब्योरा हासिल कर लेंगे। इसके बाद आप आसानी से बिना समय गवाएं अपनी जरूरत के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं।

कैसे बुक करें कन्फर्म टिकट ?

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर या IRCTC ऐप के जरिए Confirm Ticket Mobile App डाउनलोड कीजिए
  • अगर आप कंफर्म टिकट चाहते हैं, तो तत्काल टिकट बुक करने से पहले ही मास्टरलिस्ट तैयार कर लें। इस लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं। IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ये सुविधा मुहैया कराई जाती है। IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने से टिकट बुकिंग के वक्त आपके समय की बचत होगी और एक क्लिक में यात्रियों की जानकारी मिल जाएगी। यानी यात्रियों की डिटेल आप पहले से ही सेव कर लें।

इंटरनेट स्पीड फास्ट होनी चाहिए

  • इसके अलावा इंटरनेट की स्पीड भी तेज होनी चाहिए। वहीं पेमेंट करने के लिए UPI वॉलेट या फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसमें समय की बचत होती है और कंफर्म टिकट आसानी से मिल सकता है। आप IRCTC के e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पैसा डाल सकते हैं। 

भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया को चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है। ऐसे में लंबी लाइन से छुटकारा पाना है तो चंद आसान से टिप्स की बदौलत आप तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) कर सकते हैं।

Indian Railway, Irctc, Tatkal Ticket, Confirm Ticket, Confirm Ticket Mobile App, Confirm seat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *