India Rail: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी कोटा के नियमों में अहम बदलाव किए हैं।
India Rail: अगर आप भी अक्सर अंतिम समय पर ट्रेन टिकट (Train Ticket) को लेकर परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (Emergency Quota) से जुड़ी टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अब और आसान और पारदर्शी बना दिया है। रेलवे (Railway) के नए नियमों से इमरजेंसी की स्थिति में जरूरतमंद यात्रियों को सीट मिलने में अब पहले से ज्यादा सुविधा और स्पष्टता मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

इमरजेंसी कोटा के नए नियम
रेलवे के नए निर्देशों के तहत अब इमरजेंसी कोटा टिकट (Emergency Quota Ticket) के लिए एक दिन पहले तय समयसीमा में आवेदन करना अनिवार्य होगा। लास्ट मिनट पर इमरजेंसी कोटा सीट की उम्मीद अब नहीं होगी।
अगर ट्रेन का प्रस्थान समय रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच है, तो इमरजेंसी कोटा आवेदन पिछले दिन दोपहर 12:00 बजे तक जमा करना होगा।
अगर ट्रेन दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच छूटती है, तो आवेदन पिछले दिन शाम 4 बजे तक देना होगा।
रविवार या सरकारी अवकाश के दिन छूटने वाली ट्रेनों के लिए आवेदन उससे पहले वाले कार्य दिवस में जमा करना होगा।
ये भी पढ़ेंः AI: AI खा जाएगा इन प्रोफेशन वालों की नौकरी! ChatGPT के मालिक की सलाह ज़रूर पढ़िए
इमरजेंसी कोटा किसे मिलता है?
इमरजेंसी कोटा (Emergency Quota) मुख्य रूप से सरकारी अधिकारियों, सांसदों और उच्च-स्तरीय रिक्वेस्ट धारकों के लिए आरक्षित है। लेकिन अगर इनकी ओर से सीट की मांग नहीं होती, तो मेडिकल इमरजेंसी, जॉब इंटरव्यू या पारिवारिक कारणों से आवेदन करने वालों को प्राथमिकता दी जाती है। सीट आवंटन जरूरत के आधार पर होगा।
जुलाई 2025 में हुए ये बदलाव
चार्ट पहले बनेगा: अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार होगा। उदाहरण के लिए, दोपहर 2 बजे से पहले छूटने वाली ट्रेन का चार्ट पिछले दिन रात 9 बजे बन जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को जल्दी पुष्टि मिलेगी।
एजेंट्स की बुकिंग पर रोक: 1 जुलाई 2025 से कुछ निश्चित अवधियों में रजिस्टर्ड एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, जिससे आम यात्रियों को ज्यादा मौके मिलेंगे और टिकट ब्लॉकिंग कम होगी।
तत्काल बुकिंग में OTP जरूरी: 15 जुलाई 2025 से कंप्यूटराइज्ड काउंटर या एजेंट्स के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य है, जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा।
IRCTC पर आधार अनिवार्य: 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी है, जिससे बुकिंग प्रक्रिया और सुरक्षित होगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली से 7 महीने में 8 हजार लोग लापता.. पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट
यात्रियों को मिलेगी राहत
इन नए नियमों से न केवल इमरजेंसी में टिकट बुकिंग (Ticket Booking) आसान होगी, बल्कि तत्काल और सामान्य बुकिंग प्रक्रिया भी पारदर्शी और सुगम होगी। रेलवे का यह कदम डिजिटल और सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

