अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु कहां ठहरें: होटल, धर्मशाला की पूरी डिटेल पढ़िए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Hotels In Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला (Ramlala) की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही हैं। ऐसे में हर रोज बड़ी संख्या में लोग (People) की भीड़ अयोध्या आने लगी है। इसी को लेकर यहां विशेष तैयारियां की जा रही हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए होटल (Hotel), धर्मशाला (Dharamshala) आदि की व्यवस्था है। दर्शन के बाद यहां लोग कहां-कहां ठहर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्या कार्यक्रम की पूरी डिटेल पढ़ लीजिए

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या (Ayodhya) में 5 महीने पहले से ही 5 हजार होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं कुछ होटलों ने अपना किराया बढ़ा दिया है। वहीं कुछ ऐसे हैं जो अपने उसी किराए पर लोगों को कमरा दे रहे हैं। अगर आप भी अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं। तो इस होटल या धर्मशाला को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

एक दिन का किराया 4-35 हजार रुपए तक पहुंचा

मंदिर ट्रस्ट का अनुमान है कि उद्घाटन समारोह के बाद अयोध्या में रोज करीब 2 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। उद्घाटन वाले दिन ये संख्या 5 लाख तक पहुंच सकती है। होटल बुक हैं, इसलिए 22 जनवरी से पहले 500 होम-स्टे खोलने का प्लान है।

अयोध्या में 15 लग्जरी होटल (Luxury Hotel) हैं, जिनमें अभी बुकिंग चल रही है। शान-ए-अवध, पार्क इन, रामायण, रेडिसन, पंचशील, कोहिनूर, रॉयल हेरिटेज, त्रिमूर्ति और अवध सनशाइन जैसे बड़े होटलों में एक दिन का किराया 4 हजार से 35 हजार रुपए तक है।

शान-ए-अवध होटल में 80 प्रतिशत रूम बुक

होटल शान-ए-अवध (Shaan-e-Awadh) के मालिक शरद कपूर बताते हैं कि यहां होटलों के 80 प्रतिशत रूम बुक हो चुके हैं। अयोध्या के होटल सेक्टर में इससे अच्छे दिन शायद फिर नहीं आ सकते।

Pic Social Media

गुजराती धर्मशाला

​अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास गुजराती धर्मशाला (Gujarati Dharamshala) में आप 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की कीमत के साथ रूम ले सकते हैं। साथ में खाना भी यहां फ्री में मिलता है। कम बजट के लोगों के लिए यहां एक बड़ा हॉल भी है, जिसमें कई सिंगल बैड के साथ पंखे भी लगे हुए हैं, जिनकी कीमत 100 रुपए प्रति व्यक्ति है। साथ में आप लोगों को अनलिमिटेड खाना भी दिया जाएगा, वो भी फ्री। वहीं अगर आप प्राइवेट रूम लेकर रहना चाहते हैं, 2, 3 और 5 बैडरूम के कमरे भी यहां मिल जाएंगे। यह रेलवे स्टेशन के सामने 2 मिनट की दूरी पर है।

Pic Social Media

श्री सीता राजमहल धर्मशाला

ये धर्मशाला अयोध्या की उसी जगह पर बनी है, जहां देवी सीता शादी कर पहली बार अयोध्या आई थीं। उनकी यहां डोली से उतरकर मुंह दिखाई की रस्म करवाई गई थी, इसलिए इस जगह पर रुकना अपने आप में ही बेहद अहम माना जाता है। यहां आज भी इसी कहानी से जुड़ा मंदिर भी है, जहां आप दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। श्री सीता राज धर्मशाला में डबल बेडएसी रूम 1200 रुपए और नॉन एसी के लिए 600 रुपए की कीमत है, साथ में यहां 70 रुपए की थाली भी दी जाती है।

कनक धर्मशाला

अयोध्या के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में कनक भवन (Kanak Bhavan) भी आता है, आज के समय में अयोध्या में जितने भी मंदिर बने हैं, सब इसी के आसपास हैं। मंदिर परिसर के अंदर श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने-पीने के लिए बढ़िया व्यवस्था है। यहां कमरे 300 रुपए से लेकर 500 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे। इन कमरों में 4 से 5 लोग आसानी से रह सकते हैं। कनक भवन में रोजाना फ्री में भंडारा भी होता है। कनक मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश गेट से दक्षिण की ओर है।

बिरला धर्मशाला अयोध्या​

अयोध्या में सबसे सस्ती और अच्छी जगह बिरला धर्मशाला (Birla Dharamshala) भी है, जहां आपको 200 से 500 रुपए में थ्री स्टार जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी। खास बात ये है यहां खाना फ्री में मिलता है, जिसका अलग से कोई भी चार्ज नहीं लगता। आप अपने कितने भी बड़े ग्रुप के साथ आएं यहां आपको रूम आसानी से मिल सकते हैं। बस हां ध्यान रहे आप कोई भी होटल या धर्मशाला बुक करें एक बार वहां की सुविधाओं से लेकर कीमत तक की सारी जानकारी जरूर हासिल कर लें। यह धर्मशाला न्यू कॉलोनी पुराना बस स्टैंड के पास है।

Pic Social Media

कम बजट है तो भी परेशानी नहीं

देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) के ठहरने के क्या इंतजाम किए गए हैं। इस सवाल पर रीजनल टूरिज्म ऑफिसर आरपी यादव ने बताया है कि अयोध्या आने वालों के लिए 175 होटलों और धर्मशालाओं की व्यवस्था की गई है। यात्री अपनी सहूलियत और बजट के हिसाब से यहां ठहर सकते हैं।

अयोध्या पर्यटन विभाग के मुताबिक एक साल में राम नगरी (Ram Nagri) में 500 से ज्यादा घरों को होम स्टे की तर्ज पर डेवलप किया गया है। इसमें एक शर्त रखी गई है कि कोई भी मकान मालिक घर में ज्यादा से ज्यादा 5 कमरों को ही होम स्टे में बदल सकता है। होम स्टे बनने से अयोध्या के होटलों और धर्मशालाओं पर लोड कम होगा।

राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ की धर्मशालाओं में फ्री खाना

अयोध्या (Ayodhya) आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर में कई जगह खाने और नाश्ते का इंतजाम किया गया है। राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर पड़ने वाली धर्मशालाओं में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री में खाना मिलेगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा।

शहर में पिज्जा हट, डोमिनोज, ऑरा फूड, एवरग्रीन रेस्टोरेंट, रामप्रस्थ जैसे रेस्टोरेंट (Restaurant) की चेन भी रामलला मंदिर के आसपास खुल गई हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालु 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे। इसलिए यहां शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी।