India Gate: नए नियमों के कारण टूरिस्ट्स को हो रही दिक्कतें
India Gate: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक स्मारक इंडिया गेट (India Gate) अब घूमने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए पहले जैसा अनुभव नहीं रह गया है। हाल ही में लागू किए गए सुरक्षा (Security) और पर्यटक नियमों में बदलाव ने यहां आने वाले लोगों को निराश कर दिया है। नए नियमों (New Rules) के तहत अब टूरिस्ट्स को बैग, भोजन, चादरें और पालतू जानवर इंडिया गेट के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

ग्रुप्स में बंट रहे हैं परिवार
नियमों के चलते एक नई व्यवस्था देखने को मिल रही है जिसमें परिवार या ग्रुप्स अब दो हिस्सों में बंट जाते हैं। एक ग्रुप इंडिया गेट (India Gate) के अंदर घूमने जाता है, जबकि दूसरा बाहर सामान की देखरेख करता है। फिर पहला ग्रुप बाहर आकर दूसरे को अंदर भेजता है। इस तरह की असुविधा ने टूरिस्ट्स के अनुभव को प्रभावित किया है और कई लोग खुले तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
क्या हैं नए नियम?
इन नए नियमों के मुताबिक अब कोई भी टूरिस्ट इंडिया गेट (India Gate) परिसर में बैग, खाने-पीने का सामान, चादरें या पालतू जानवर नहीं ले जा सकता। इसका सीधा असर उन परिवारों पर पड़ा है जो यहां पिकनिक मनाने या लंबे समय तक समय बिताने की योजना बनाकर आते हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार वीडियो बनाने सहित कई और प्रतिबंधों पर भी विचार कर रही है।
ये भी पढ़ेंः HDFC: करोड़ों ग्राहकों को HDFC बैंक का तोहफा
लॉकर सुविधा का अभाव
सबसे बड़ी शिकायत यह है कि इतने अहम बदलावों के बावजूद इंडिया गेट (India Gate) परिसर में अभी तक लॉकर सुविधा शुरू नहीं की गई है। लाल किला और कुतुब मीनार जैसे अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इंडिया गेट पर इसकी अनुपस्थिति ने पर्यटकों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
टूरिस्ट्स में नाराजगी
प्रयागराज से आए एक टूरिस्ट ने कहा, ‘कोई लॉकर नहीं है, इसलिए मुझे अपने बैग के साथ बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा है जबकि मेरा परिवार अंदर घूम रहा है।’ एक अन्य टूरिस्ट ने लॉकर की कमी को प्रशासन की बड़ी चूक बताया। वहीं, बनारस से आए एक पर्यटक ने अधिकारियों से सुरक्षा और आम जनता की सुविधा के बीच संतुलन बनाए रखने की अपील की।
अधिकारियों ने क्या कहा?
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव इंडिया गेट (India Gate) को सुंदर और संरक्षित बनाए रखने के लिए किए जा रहे हैं। उनके मुताबिक, हाल ही में किए गए भूनिर्माण और घास लगाने के कार्य को नुकसान पहुंच रहा था क्योंकि टूरिस्ट लॉन पर चादरें बिछाकर खाना खाने और देर तक रुकने लगे थे।
ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud: ट्रैफिक चालान का एक मेसेज और बैंक अकाउंट खाली!
अधिकारियों ने कहा कि बैग और भोजन पर रोक लगाने का मकसद स्थल की स्वच्छता और सौंदर्य बनाए रखना है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि टूरिस्ट्स की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लॉकर सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है।

