India Daily Live

India Daily Live: इंडिया डेली लाइव के पत्रकार के लिए नया फरमान

TV
Spread the love

India Daily Live: इंडिया डेली लाइव के पत्रकारों (Journalists) के लिए अहम खबर सामने आई है। बता दें कि सेक्टर 63 नोएडा में स्थित India Daily न्यूज़ चैनल में काम कर रहे कर्मचारियों की हालत बेहद खराब हो गई है। चैनल का वर्क प्लेस (Work Place) माहौल काफ़ी विषाक्त बन चुका है, जहां चैनल के दो मालिकों (Owners) में से एक द्वारा रोज़ नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वो छोटी सी बात पर किसी को नौकरी से निकालना हो या फिर कर्मचारियों (Employees) को टॉर्चर करने का नया तरीक़ा ईजाद करना हो।
ये भी पढ़ेंः ABP News: ABP न्यूज़ से एक और बड़ा विकेट गिरा..दूसरा न्यूज़ नेशन बन रहा चैनल!
चैनल में कर्मचारियों (Employees) के बुनियादी अधिकारों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। कर्मचारियों को चाय, भोजन और निजी काम निपटाने के लिए महज आधा घंटा दिया जाता है, और इस दौरान केवल एक ही कर्मचारी को ऑफिस से बाहर जाने की इजाज़त होती है। चैनल परिसर में न तो कैंटीन (Canteen) की सुविधा है और न ही स्मोकिंग ज़ोन, जिससे कर्मचारियों की परेशानी और बढ़ गई है।

वहीं कर्मचारियों (Employees) पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे, एडमिन, एचआर और गार्ड तैनात किए गए हैं, जो हर पल उनकी गतिविधियों पर नज़र रखते हैं। इस तानाशाही माहौल के चलते कर्मचारी गहरे मानसिक दबाव में हैं और कई लोग नौकरी छोड़ने की सोच रहे हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित युवा कर्मचारी हैं, जो अपनी पहली या दूसरी नौकरी (Job) में ही इस तरह के अत्याचार झेल रहे हैं। ऐसे माहौल में काम करने से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लेकिन, कर्मचारियों में विरोध की हिम्मत नहीं दिख रही, क्योंकि सीनियर कर्मचारी अपनी ऊंची सैलरी वाली नौकरी बचाने के लिए खामोश हैं। वहीं, मालिकों के हर तानाशाही फरमान को तुरंत लागू कर दिया जाता है।