धोनी ने जिसे चाहा टीम ने उसे खरीद लिया, चैनई के CEO का बड़ा बयान

क्रिकेट WC खेल

IPL: आईपीएल की नीलामी में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद कर लगभग सभी टीम आने वाले सीजन की तैयारियों में लग गई है। नीलामी के बाद पिछले साल की चैंपियन टीम चैनई सुपर किंग (Chennai Super King) भी काफी खुश क्योंकि उन्हें नीलामी में उनके पंसद के खिलाड़ी मिल गए है। जिसका खुलासा खुद टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने किया है।
ये भी पढे़ंः विराट-बुमराह को मिलेंगे 40-45 करोड़! आकाश चोपड़ा का बड़ा खुलासा

Pic Social Media

19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला स्टेडियम (Coca-Cola Stadium) में हुई आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें तीन भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। इन 6 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 30.40 करोड़ रुपये खर्च किए, और फिर भी उनके पर्स में कुल 1 करोड़ रुपये भी बच गए।

चैनई ने जिन 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। उसमें न्यूजीलैंड के डेरेल मिशेल (Darrell Mitchell) को सबसे अधिक 14 करोड़ में खरीदा है। तो वहीं युवा खिलाड़ी समीर रिजवी को 8.40 करोड़, शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़, मुस्तफिजुर रहमान 2 करोड़, रचिन रवींद्र 1.80 करोड़ और अरवेल्ली अवनीश को 20 लाख में खरीदने में कामयाब रही।

नीलामी के बाद चैनई के सीईओ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को कई घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा करते हुए देखा था। इसलिए हमें लगा कि वह हमारे बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा बैकअप होंगे। हम लकी है कि हमसे थाला (Mahendra Singh Dhoni) ने जैसे खिलाड़ियों की मांग की थी। हम उन्हें पाने में सफल रहे। हमें उम्मीद है कि हमारी टीम इस कॉम्बिनेशन के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम

अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, कॉनवे, महेश थिकशाना, मथिशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरकेकर, रवींद्र जड़ेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख राशिद, शिवम दुबे , सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, रचिन रविन्द्र, अविनाश राव अरावली, डेरेल मिशेल, मुस्तफिजुर रहमान।