Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai

TOP स्टोरी Trending क्रिकेट WC खेल

Gujarat Titans: आईपीएल जैसे बड़े खेलों में पहली ही साल से अपना दबदबा बनाने वाली टीम Gujarat Titans हर क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बना ली है। आपको बता दें कि साल 2021 में दो नई टीमें बनी, उनमें से एक Gujarat Titans हैं। इस टीम ने लगातार आइपीएल में अबतक शानदार प्रदर्शन की है। इस टीम ने अपने पहले ही सीजन में यानी 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल (IPL) का खिताब जीत लिया। आपको बता दें कि इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) थे, लेकिन अब वह एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। आइए आज के इस लेख में Gujarat Titans के बारे में विस्तार से जानते हैं, साथ में यह भी जानेंगे कि इस टीम के मालिक कौन हैं।

ये भी पढे़ंः देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन..जानिए पानी के अंदर कैसे चलेगी मेट्रो?

Pic Social Media

कब बनी टीम

आपको बता दें कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में साल 2021 में दो नई टीमें बनीं, इनसे से ही एक Gujarat Titans हैं। इस टीम ने अपने पहले ही सीजन यानी साल 2022 से ही शानदार प्रदर्शन के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना रखी है। अपने शानदार प्रदर्शन के ही दम पर यह अभी तक एक बार आईपीएल की विजेता तो एक बार उपविजेता भी रह चुकी है।

कौन हैं इस टीम के मालिक

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की ब्रांड वैल्यू 6,512 करोड़ रुपये है. ये टीम सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) के नेतृत्व वाली है. इसके मालिक Steve Koltes और Donald Mackenzie हैं।

घरेलू मैदान

इस टीम का घरेलू नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium), अहमदाबाद माना जाता है, इस मैदान पर इस टीम का प्रदर्शन भी अब तक काफी बेहतरीन रहा है।

कप्तान

Gujarat Titans के बनने से अब तक इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, लेकिन इस सीजन में वह इस टीम का साथ छोड़ दिए हैं तो अब इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। शुभमन गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों में 129 रन बनाए, जो कि आईपीएल प्लेऑफ में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।

टीम की कप्तानी मिलने के बाद गिल ने कहा कि मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व हो रहा है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहूंगा। हमारे पास दो सीजन बहुत शानदार रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्सुक हूं।

आईपीएल 2022 में अपने पहले सीजन में चैंपियन बनने के बाद , जीटी अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में हार गई थी। गिल ने पिछले आईपीएल में तीन शतक भी ठोंके थे। एक सीजन में उनसे ज्यादा शतक केवल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (2016) और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर (2022) के नाम हैं। बता दें कि दोनों एक ही आईपीएल सीजन में चार-चार शतक बनाए हैं। गुजरात टाइटंस टीम के प्रशिक्षक आशीष नेहरा हैं।

एक नजर में देखिए इस टीम का आईपीएल का सफर

Pic Social Media

साल 2022

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीज़न में ही इतिहास रच दिया, खिताब जीतकर उभरे।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
रन-चेजिंग में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों का अमूल्य योगदान रहा।

साल 2023

2023 सीज़न में भी टीम का प्रदर्शन जारी है।
अब तक खेले गए 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है।
हार्दिक पांड्या, राशिद खान और डेविड मिलर का शानदार प्रदर्शन जारी है।

टीम के बारे में रोचक तथ्य

आईपीएल इतिहास में पहली टीम जो अपने पहले सीज़न में ही चैंपियन बनी।
आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान (हार्दिक पांड्या) वाली टीम।
गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

प्रमुख खिलाड़ी

शुभमन गिल (कप्तान)
राशिद खान
मोहम्मद शमी
डेविड मिलर
वरुण एरॉन
अल्जारी जोसेफ