IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में होंगे बड़े बदलाव,ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

क्रिकेट WC खेल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में कल सुबह 9:30 बजे से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जहां टीम इंडिया (Team India) पहले हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाने के इरादे से खेलने उतरेगी।
ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy 2024: 26 छक्के,34 चौके और ठोक डाले 366 रन

Pic Social Media

इंग्लैंड की टीम टीम इंडिया को पहले टेस्ट में भारत से पहली पारी में 190 रन से पीछे रहने के बाद भी दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को 28 रनों से पटखनी देने में कामयाब रही।

भारतीय टीम इस समय बड़े बदलाव और खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से जूझ रही है और दूसरे टेस्ट में कई अहम बदलवा भी देखने को मिलेंगे। विराट कोहली पहले ही 2 टेस्ट मैचों से बाहर हैं तो वही पिछले मैच में चोट लगने की वजह से केएल राहुल और रविंद्र जडेजा बाहर हो गए हैं तो इसके अलावां शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर लगातार बुरे फॉर्म से गुज़र रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दूसरे टेस्ट में उतर सकते हैं।

दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं रजत पाटीदार पहले से ही स्क्वाड में थे। दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज कर रहे हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा इसे लेकर टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। हालांकि, बैटिंग कोच ने इशारा किया है कि सरफराज को बेशक टीम में जगह मिली है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने की दावेदारी रजत पाटीदार की काफी मजबूत है। ऐसे में यह देखना होगा कि रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं।

Pic Social Media

टीम इंडिया के प्लेइंग-11 की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल ही ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे तो वहीं रोहित शुभमन को एक और मौका जरूर देने की कोशिश करेंगे। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवे पर रजत पाटीदार या सरफराज खान को मौका मिल सकता है इसके अलावा जडेजा के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव टीम में खेलते हुए दिख सकते है।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर,रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।