IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भी फेल हुए रोहित,गिल और अय्यर,यशस्वी ने बचाई लाज

खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन का खेल खत्म होने तक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashswi Jaiswal) के शानदार शतक और नाबाद 179 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए है।
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ ये धांसू गेंदबाज, विश्व रिकॉर्ड से चंद कदम है दूर

Pic Social Media

दूसरे टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) और जडेजा के चोट की वजह से बाहर होने के बाद टीम में एंट्री करने वाले रजत पाटीदार भी अपने पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके और 32 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इसके अलावा टेस्ट मैच में लगातार फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर इस मैच में भी फेल रहे। रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में 14 रन तो शुभमन गिल 34 और श्रेयस अय्यर सिर्फ 27 रन बना सके। दिन का खेल खत्म होन तक जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Pic Social Media

यशस्वी जायसवाल ने बचाई लाज

दूसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नज़र आये लेकिन युवा यशस्वी जायसवाल (Yashswi Jaiswal) अकेले पिच पर अड़े रहे और पूरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया। जायसवाल ने अपनी 179 रन की पारी में 257 गेंद का सामना किया जिसमें कुल 17 चौके और 5 छक्के भी लगाये। जायसवाल ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा शतक छक्का लगाकर पूरा किया। यशस्वी भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं, जो 23 साल के होने से पहले भारत और विदेश दोनों जगह टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। यशस्वी ने अपने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। अब उन्होंने भारत में शानदार शतक लगाया है।

Pic Social Media

यशस्वी से पहले रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ऐसा कर चुके हैं। खास बात यह है कि ये चारों खिलाड़ी मुंबई की रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के तरफ से शोएब बसीर और रेहान अहदम ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट लिए।