Ind vs Eng: कुलदीप के पंजे में फंसा इंग्लैंड, रोहित और जायसवाल ने लगाई फिफ्टी

क्रिकेट WC खेल

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंग्लैंड (England) की पहली पारी पहले 218 रनों पर समेट दी। फिर दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 135 रन बना लिए है। रोहित शर्मा 53 रन तो वहीं शुभमन गिल (Shubhman Gill) 26 रन बनाकर नाबाद है।
ये भी पढ़ेः ईशान-अय्यर विवाद में कूदे क्रिकेट के भगवान, BCCI के लिए कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

धर्मशाला के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जैक क्रॉली (Jack Crowley) 79 और बेन डकेट 27 ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की सधी हुई शुरुआत की लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज पूरे दिन हावी रहे। जैक क्रॉली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका। और इंग्लैंड की पूरी टीम 218 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Pic Social Media

इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने 26 रन तो वहीं जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 29 रनों की पारी खेली और कुछ देर तक भारत के गेंदबाजों को परेशान करने की कोशिश की। लेकिन भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं रवि अश्विन ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिये।

Pic Social Media

इंग्लैंड की पहली पारी में 218 के जवाब में भारत (India) ने शानदार शुरुआत की और यशस्वी जायसवाल ने एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए 58 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली तो कप्तान रोहित शर्मा 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 52 रनों पर नाबाद है। रोहित के साथ 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 26 रन बनाकर शुभमन गिल भी नाबाद है। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट शोएब बशीर ने लिये है।

Pic Social Media

गौरतलब है कि सीरीज का पहला टेस्ट 28 रन से हारने के बाद भारत (India) ने जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी के तीनों मैच जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बनाए हुए है। और अब भारत के पास 4-1 से सीरीज अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है।

Pic Social Media