अगर दिखना है ब्यूटिफुल..तो ये सलून हो सकता है आपके लिए यूजफुल

Life Style Trending Yours ब्यूटी एंटरटेनमेंट ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा बिजनेस हेल्थ & ब्यूटी

Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com

कहते हैं सुंदरता हर महिला का गहना होता है..कुछ की सुंदरता God Gifted होती है तो कुछ खुद को सुंदर दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। इंटरनेशनल वूमेंस डे पर आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसे मेकअप आर्टिस्ट से जो महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। ख़बरीमीडिया की ख़ास पेशकश एक मुलाकात में दीप्ति अग्रवाल, आपका बहुत बहुत स्वागत है…

सवाल- आप अपने बारे में हमारे Readers को बताइए

मेरा नाम दीप्ति अग्रवाल है। मैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अरिहंत आर्डन(Arihant Arden) और स्टेलर वन (Steller One) सोसाइटी में अपना ब्यूटी सलून Run करती हूं… मेरा मानना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हमारी सरविसेज और उसके हिसाब से Price काफी Genuine है। मैं बचपन से ब्यूटिशयन बनना चाहती थी.और आज इस काम को मैं बखूबी अंजाम दे रही हूं।

आपके हिसाब से मेकअप क्या है इसे कैसे बरकार रखा जा सकता है?

मेरे हिसाब से मेकअप एक आर्ट है जो आपकी सुंदरता को निखारता है। इसमें आपका कॉन्फिडेंस, स्माइल, यूनिकनेस और आपका पर्फेक्शन साफ दिखाई देता है। इसके साथ ही मेकअप आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है। मेरी कोशिश यही होती है कि जब क्लाइंट्स मेरे सलून में आएं तो मैं उन्हें बेहतर सर्विस प्रोवाइड कर सकूं।

आजकल हर गली-कूचे में पार्लर दिखाई देता है। ऐसे में बेहतर पार्लर का चुनाव कैसे कर सकते हैं।

मेरे हिसाब से आप उसी पार्लर का चुनाव करें जहां से सर्विस लेकर आपको सुकून मिलता हो। आपको वो चीजें डिलिवर की गई हो जिसके लिए आप पार्लर गई हैं। नो मैटर, वो कोई ब्रांडेड सैलून है या कोई स्माल सेटअप… बड़ी बात ये कि आपका काम अच्छा होना चाहिए

मेकअप कितने तरह का होता है। आप किस तरह के मेकअप सर्विसेज़ प्रोवाइड करती हैं ?

मेरे यहाँ ब्यूटी वर्क लाइक फेशियल्स, फेशियल्स ट्रीटमेंट, वैक्सिंग, पेडीक्योर/मेनिक्योर आल किंड्स ऑफ़ केमिकल कलर वर्क. ( स्मूथनिंग/ केराटिन/बोटॉक्स/नैनोप्लस्टिआ/ओलाप्लेक्स ट्रीटमेंट/ग्लोबल/हाइलाइट्स). आल काइंड ऑफ़ मेक आप फॉर आल फंक्शन्स (ब्राइडल/ इंगेजमेंट/रोका/पार्टी). जैसी तमाम सर्विसेज़ मौजूद है। इसके साथ ही हमारे यहाँ हाइड्रा फेसिअल एन्ड नेल एक्सटेंशन भी होता है.

आपके हिसाब से घर पर मेकअप के लिए किस तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने चाहिए ?

मार्केट्स में बहुत सारे ब्रांड्स मौजूद हैं, जहां आपको आपकी रेंज मिल जाती है। बस नॉलेज की जरूरत होती है.जैसे हेयर के लिए सलफेट एन्ड पैराबेन फ्री प्रोडक्ट्स यूज़ करें और जितना हो सके कम से कम केमिकल वाले प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें।

ग्लोबल कलर क्या है और कब तक चलता है?

ग्लोबल हेयर कलर एक ऐसी तकनीक है जो आपके बालों को जड़ से सिरे तक एक ही रंग में ढक देती है। यह एक लोकप्रिय तकनीक है क्योंकि यह सभी सफेद बालों को कवर करती है और बालों के रंग में एकरूपता प्रदान करती है और आपके लुक को आकर्षक भी बनाती है। आमतौर पर ग्लोबल हेयर कलर 4 से 6 महीने तक तक आसानी से  चलता है। क्योंकि ये roots के साथ नीचे आते हैं। लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप अपने बालों की देखभाल कैसे करते हैं।

मेकअप कितने तरह के होते हैं..ब्राइडल मेकअप के बारे में बताइए

अलग-अलग फंक्शन के अकॉर्डिंग मेकअप किये जाते हैं। जैसे पार्टी मेक अप, इंगेजमेंट मेकअप, ब्राइडल, रोका, रिसेप्शन मेक अप. मेक अप के बहुत ब्रांड्स मौजूद हैं मार्किट में… मेरे यहाँ एयरब्रश मेकअप, HD मेकअप, MAC प्रोडक्ट्स एन्ड फॉरएवर प्रोडक्ट्स यूज़ किये जाते हैं.

Smoothening, keratin Botox, anoplasty ये सब hair के लिए कितने बेहतर हैँ इनमें ज्यादा अच्छा कौन सा है?

ये सारे ही प्रोटीन ट्रीटमेंट्स हैं और इन सबका काम एक हद तक सेम ही है। जैसे हेयर डैमेज को रिकवर करना, स्मूथ एन्ड शाइनी बनाना, हेयर को मजबूत बनाना, बोटॉक्स हेयर फाइबर पर काम करता है। केराटिन हेयर पर लेमिनेशन क्रिएट करता है.. ये दोनों तीन चार महीनों तक चल जाते हैं. एन्ड नेनोप्लासटिआ भी हेयर डैमेज को रिपेयर करता है। साथ ही 60-80 प्रतिशत स्ट्रैट भी करता है साथ ही ये 5-6 महीने तक आराम से चल जाता है।

Skin और Hair की care लिए क्या टिप्स देंगी आप?

स्किन और हेयर हमारी बॉडी के अहम पार्ट्स होते हैं जिनकी देखभाल सबसे ज्यादा जरूरी हैं। कुछ टिप्स हैं जिन्हें आप भी फौलो करके ग्लोइंग स्किन और Silky हेयर प्राप्त कर सकती हैं।

1. आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने से उसे चिकनी और मुलायम रहने में मदद मिल सकती है, और महीन रेखाओं की उपस्थिति को कम किया जा सकता है। मॉइस्चराइजिंग प्राकृतिक तेल उत्पादन को संतुलित करने में भी मदद कर सकता है।

2. पानी पीने से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिल सकती है। एक्सफोलिएट: नियमित रूप से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने से आदर्श त्वचा स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

3. फेस मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट कर सकता है, अतिरिक्त तेल को हटा सकता है और आपके छिद्रों की उपस्थिति में सुधार करने में मदद कर सकता है।

4. एसपीएफ़ आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।

5. मालिश आपकी त्वचा को फिर से जीवंत बनाने में मदद कर सकती है।

6. एलोवेरा आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।

7. नारियल का तेल आपकी त्वचा को नमीयुक्त रखने और आपके बालों को सही स्थिति में रखने में मदद कर सकता है। यह फैटी एसिड से भरपूर होता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो बालों और त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

8. बालों का तेल बालों को मॉइस्चराइज़ और पोषण देने में मदद कर सकता है, जिससे वे मजबूत और स्वस्थ बनते हैं। यह बालों की मरम्मत करने और उन्हें और अधिक नुकसान से बचाने में भी मदद कर सकता है।

9. आपके बालों को आवश्यक देखभाल देने के लिए कंडीशनिंग एक महत्वपूर्ण घटक है। यह नमी बढ़ा सकता है, आपके बालों को बनाए रखना आसान बना सकता है और झड़ना कम कर सकता है।

10. संतुलित और पौष्टिक आहार त्वचा, बाल और समग्र सौंदर्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसमें फल, सब्जियाँ, साबुत अनाज, दुबला प्रोटीन और स्वस्थ वसा शामिल हैं।

आपके यहां beauty service के क्या Rate और क्या discount चल रहा है?

ब्यूटी सर्विसेज में अगर बात करें तो जैसे फेशियल हम 500 रुपये से शुरू करते हैं और उसके बाद प्रोडक्ट के हिसाब से रेट बढ़ता जाता है। इसी तरह वैक्स भी हमारे यहां 300 रुपये से शुरू हो जाती है। अगर मेकअप की बात करें तो हम अपना बेसिक मेकअप 1500 रुपये से शुरू करते हैं। हमारे यहां समय-समय पर ब्यूटी सर्विसेज के लिए पैकेज निकलते हैं, जिनपे अमूमन 10 से 20% तक की छूट मिलती है। विशेष अवसरों डिस्काउंट बढ़ाया भी जाता है। हर महीने हम कस्टमर्स के लिए अलग-अलग पैकेज भी लॉन्च करते हैं। इसके अलावा कई तरह के अलग-अलग पैकेज भी शामिल होते हैं।

ख़बरीमीडिया के पाठकों क्या डिस्काउंट देंगी

खबरीमिया का पाठक हमारी सर्विसेज लेगा उसको हमारी तरफ से 1 + 1 सर्विसेज दी जाएगी साथ ही अलग से भी 10 परसेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. लेकिन उन्हें ये मेंशन करना होगा कि वो ख़बरीमीडिया की तरफ से ही हमारे सलून में आए हैं।

ब्यूटी के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए क्या मैसेज ?

मैं चाहती हूँ कि वो लड़कियां जिनके पास पैसे नहीं है लेकिन उनमे हुनर है और वो अपनी लाइफ में Indipendent बनना चाहती हैं। ऐसी बच्चियां जो मेरा काम सीखना चाहती हैं पूरे डेडिकेशन के साथ मैं उनकी हेल्प करने के लिए हमेशा रेडी हूँ. मैने पहले भी दिल्ली में ये कोशिश की है। और आगे भी करना चाहती हूँ.