Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट में गदर मचाएंगे बिहार के 2 लाल, आकाश के दिल की बात पढ़िए

क्रिकेट WC खेल

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही है 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। लेकिन पहले टेस्ट (Test) में मिली हार और दूसरे में जीत के बाद चयनकर्ताओं ने बाकी के 3 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ऐलान किया। जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और आवेश खान (Avesh Khan) को बाकी के मैच से बाहर रखा गया। तो वहीं बिहार के लाल तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम इंडिया में जगह दी गईं।
ये भी पढ़ेः ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी शतक,T20 में कर ली रोहित शर्मा की बराबरी

Pic Social Media

भारतीय टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो और पहले से ही टीम इंडिया में शामिल मुकेश कुमार डोमेस्टिक क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं। और भारतीय टीम में पहले से शामिल मुकेश कुमार भी बंगाल से ही खेलते हैं। आकाश दीप के मुताबिक ये उनके और मुकेश कुमार के लिए गर्व की बात है कि दोनों प्लेयर एक साथ इंडियन टेस्ट टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे।

आपको बता दें कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अपनी काबिलियत के दम पर बिहार के गोपालगंज जिले से निकल कर इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले से ही झंडा गाड़े हुए है। तो वहीं अब बिहार के ही रोहतास जिले के निवासी आकाश दीप को भारतीय टीम में मौका मिलना बंगाल और बिहार दोनों के लिए गर्व की बात है।

घरेलू क्रिकेट (Cricket) में बंगाल के लिए 29 मैचों में 103 विकेट लेने वाले 27 साल के आकाश दीप ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। और उसी वजह से आज उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। गौरतलब है कि आकाश दीप हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में थे।

हालांकि, वहां उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, लेकिन सभी को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा नहीं होगा। आकाश आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं। और वो हांगझोऊ में आयोजित हुए एशियन गेम्स में भारतीय टीम के सदस्य भी थे।

आकाश ने 9 मार्च 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बंगाल के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया था। वहीं, 24 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत करी। 25 दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेकर अपना रणजी डेब्यू किया था। और अब अगर सब कुछ सही रहा तो आकाश 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ बिहार के ही अपने साथ मुकेश कुमार के साथ गदर मचाते हुए नजर आएंगे।