Income Tax Inspector: कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि, जानें गौरव की सफलता की रणनीति
Income Tax Inspector: आज के समय में सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाना हर युवा का सपना होता है, लेकिन इसे हासिल करना आसान नहीं होता। कुछ लोग अपनी कम उम्र में ही यह साबित कर देते हैं कि अगर लक्ष्य सही हो और उसे पाने का जज़्बा हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है सिर्फ 19 साल के लड़के गौरव विश्वकर्मा (Gaurav Vishwakarma) ने, जिन्होंने इतनी कम उम्र में SSC CGL 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 552 (AIR-552) हासिल कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector) बनने का गौरव प्राप्त किया। उनकी यह उपलब्धि युवाओं (Youth) के लिए प्रेरणा है, जो कम उम्र में सफलता पाने का सपना देखते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः JEE Mains: JEE मेंस में 100 Percentile लाने वाले स्टूडेंट से मिलिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि गौरव विश्वकर्मा (Gaurav Vishwakarma) पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने न केवल 2024 में SSC CGL परीक्षा में शानदार रैंक हासिल की, बल्कि इससे पहले महज 19 साल की उम्र में 2023 में SSC CHSL परीक्षा भी क्वालिफाई कर ली थी। इतनी कम उम्र में सरकारी सेवा में शामिल होकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत सही दिशा में हो, तो असंभव कुछ भी नहीं।
पहले ही प्रयास में पाई सफलता
गौरव विश्वकर्मा (Gaurav Vishwakarma) ने अपने पहले ही प्रयास में SSC CHSL 2023 परीक्षा पास कर ली थी और वे पहले से ही सरकारी नौकरी कर रहे थे। लेकिन उनका असली लक्ष्य एक उच्च पद हासिल करना था। इसी संकल्प के साथ उन्होंने SSC CGL 2024 परीक्षा दी और ऑल इंडिया 552वीं रैंक के साथ इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector) बनने का सपना साकार किया।
ये भी पढ़ेंः India’s Youngest Billionaire: 27 साल की उम्र में अरबों की संपत्ति..कौन हैं पर्ल कपूर?
जानें गौरव की सफलता की रणनीति
अपनी सफलता का राज बताते हुए गौरव विश्वकर्मा (Gaurav Vishwakarma) ने कहा कि ‘मॉक टेस्ट मेरी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी रहा।’ उन्होंने नियमित रूप से मॉक टेस्ट (Mock Test) दिए और अपने परफॉर्मेंस को लगातार एनालाइज किया। इससे उन्हें अपनी कमजोरियों को समझने और उनमें सुधार करने में मदद मिली।

