‘इला फाउंडेशन’ की शानदार और नेक पहल

हेल्थ & ब्यूटी

समाज सेवा के उद्देश्य से शुरू किए गए इला फाउंडेशन(ILA FOUNDATION) गरीबों की स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रख रही है। इसी सिलसिले में रविवार को इला फाउंडेशन ने नोएडा से सटे सोरखा गांव में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। जहां सैंकड़ों लोगों का फ्री हेल्थ चेकअप(Free Health checkup) के साथ उन्हें मुफ्त में दवाइयां बांटी गई।

आपको बता दे कि इला फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ निशंक शेखर और दूसरे डॉक्टरों जिनमें डॉ. श्रुति, डॉ. रजनी, डॉ. प्रसून, डॉ. कीर्ति, डॉ. हिमांशु और डॉ. स्वाति शामिल हैं इनकी मदद से अब तक हजारों हेल्थ कैम्प  लगा चुके हैं। इला फाउंडेशन सिर्फ हेल्थ कैम्प ही नहीं करता है बल्कि इला वुमेंस फोरम की अध्यक्ष डॉ. भावना नवीन महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यरत है । रीजनल कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए इला मिथला चेप्टर की अध्यक्षता डॉ. राजीव वर्मा कर रहे है। राजीव वर्मा दिल्ली युनिवर्सिटी में प्रींसीपल भी हैं।

इस शानदार काम को अंजाम देने के लिए इनकी एक खास टीम है जिसमें नीरज दीक्षित, प्रकाश मिश्रा , देवेंदर सिंह, सिताशुं, चंदन ठाकुर, अमीत यादव, चंदर प्रकाश, प्रभात खरे, संगीता खरे, अंकीत, संजीत, रोशनी और काजल भी शामिल है।

सबसे खास बात ये कि सभी डॉक्टर अपने कीमती समय में से रविवार को वक्त निकालकर इस तरह के कैंप लगाते हैं।

एक बार कैंप लगाया जाता है उसके ठीक तीन महीने बाद वहां फिर से कैंप लगाया जाता है ताकि लोगों के इलाज का अपडेट लिया जा सके।

इला फाउंडेशन की तरफ से लगाए जाने वाले कैंप का मकसद गरीब लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। उनकी मदद करना, उनके मुफ्त टेस्ट कराना, मुफ्त में दवाइयां बांटना शामिल है।

Read: Ila Foundation, Free health camp, Greater Noida sarokha village, khabrimedia, latest mediacal news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *