चाहते हैं नोटों की फ्रेश गड्डी, तो इस बैंक से करें कॉन्टैक्ट वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्जेस के

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

आज के समय ऑनलाइन लेन देन वाली दुनिया में कोई नगद पैसा नहीं रखता है। लेकिन बहुत से लोग तिजोरी या गुल्लक में आज भी अपने पास नोट रखता है। क्योंकि आज भी लोगों की पैसे जमा करने कि आदत है। ऐसे में यदि आपके पास भी पुराने नोट या सिक्के हैं, तो आप बहुत आसानी से बैंक में जाकर उन्हें बदरकर नए फ्रेश नोट या सिक्के प्राप्त कर सकते हैं।

अब इसी सिलसिले में, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक PNB यानी की Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों को एक बेहद महत्वपूर्ण और जरूरी खबर दी है। यदि आपका बैंक अकाउंट भी Punjab National Bank में है, तो आप पुराने नोट या सिक्कों को नए नए नोट या सिक्कों में बदलने के लिए अपनी नजदीकी वाले किसी शाखा या ब्रांच में जा सकते हैं।

Punjab National Bank ने अपने सोशल मीडिया हैंडल Twitter के जरिए दी ये सूचना

PNB ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में ये कहा, नया साल, नए नोट! अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर अपने नोट और सिक्के को एक्सचेंज जरूर कराएं। इसलिए आप PNB के ग्राहक हैं और आपके पास पुराने या खराब नोट हैं, तो आप उन्हें अपने बैंक शाखा या नजदीकी PNB Bank में बदलकर नए नोट या सिक्के प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UP के इस शहर से कोने-कोने के लिए मिलेगी ट्रेन..ये है डिटेल

RBI के नियमों को जानें

इसके अलावा, आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) के नियमों के अनुसार आप देश के किसी भी बैंक में जाकर के अपने कटे फटे या पुराने नोट में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने ही बैंक की ब्रांच में विजिट करना होगा। और यदि कोई भी बैंक नोट को एक्सचेंज से मना करता है तो इसकी आप शिकायत भी कर सकते हैं। जिसके बाद Reserve Bank Of India उस बैंक या ब्रांच पर कार्रवाई भी कर सकता है।