फोन में दिखे ये संकेत तो समझ लीजिए कि छुपा बैठा है वायरस, Google ने बताया सेफ रहने के तरीके

TOP स्टोरी बिजनेस

Signs that tell phone is hacked: आजकल कि लाइफस्टाइल पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है। जैसे जैसे लाइफस्टाइल डिजिटल होती जा रही है हैकिंग का खतरा उतना ही अधिक बढ़ता जा रहा है। आजकल हैकर्स हैकिंग के लिए एक से बढ़कर एक एडवांस तरीके अपना रहे हैं। जिससे जब तक कुछ समझ में आता है तब तक हैकर्स अपने काम को पूरा कर चुके होते हैं। लेकिन अब Google के मैलवेयर ने इससे निपटने और यहां तक कि उसे हटाने के तरीकों को प्रदान किया है।

लेकिन इन तरीकों को जानने से पहले आइए हम पहले कुछ उन संकेतों के बारे में बताते हैं, जो यदि आपके स्मार्ट फोन में दिखते हैं तो समझ जाइए कि आपके स्मार्टफोन में मैलवेयर या वायरस घुस चुका है।

सबसे पहले तो जानिए कि कैसे पता करें कि आपके फोन पर हो चुकी है हैकिंग

1- यदि Google आपके अकाउंट को साइन आउट कर देता है तो समझिए कि सबसे बड़ा संकेत तो यही है कि आपका फोन हैक हो चुका है। इसलिए ये जरूर चेक कर लें कि साइन आउट हुआ क्यों है।

2- यदि आपके फ़ोन में कुछ ऐसे पॉप अप और विज्ञापन दिखते हैं जो वहां नहीं होने चाहिए, तो बहुत ही ज्यादा हैक होने के चांसेज है।

3- अगर आप ये महसूस करते हैं कि पहले के मुकाबले आपका फोन बहुत ही ज्यादा स्लो चल रहा है तो फोन को अच्छे से चेक जरूर करें।

यह भी पढ़ें: Second Hand Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये कागज, बाद में होगी दिक्कत

4- आपका ब्राउजर अलग अलग वेबसाइट या एडल्ट कंटेंट पर रीडायरेक्ट करने लगे तो समझ लीजिए कि आपके फोन के साथ छेड़ छाड़ की जा रही है।

5- यदि आपके परिवार और दोस्तों को ऐसे मैसेज मिले होते हैं जो आपने नहीं भेजे तो समझिए कि आपके फोन का एक्सेस कोई और भी कर रहा है।

क्या क्या हैं बचाव के तरीके

Google की सलाह मानें तो पहले आप सुनिश्चित करें कि आपका प्ले प्रोटेक्ट ऑन है। ऐसा करने के लिए आपको पहले अपने प्ले स्टोर पर जाना होगा, इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा, फिर प्ले प्रोटेक्ट पर टैप करें। इसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा और प्ले प्रोटेक्ट के साथ स्कैम ऐप्स को चालू करें।

यह भी पढ़ें: लोन नहीं चुका पाने वालों के लिए वरदान है RBI का ये नियम..आप भी पढ़िए

Google का ये कहना है कि डिवाइस के सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट अवलेबल वर्जन में अपडेट रखें। यदि आपका स्मार्टफोन अपडेट अवधि से ज्यादा हो गया हो और अब सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त नहीं करता है,तो जल्द से जल्द लेटेस्ट अपडेट पर शिफ्ट होने के बारे में सोचें।

Google Play के अलावा बाहर से एप्स इंस्टाल करने से बचें। इसके अलावा इंटरनेट पर पाए जाने वाले APK को भी इंस्टाल करने से बचें। अगर किसी वेबसाइट पर पेड एप फ्री में एवलेबल दिखा रहा तो इंस्टाल करने से बचें।
वहीं अधिक सुरक्षा या अपडेट पाना चाहते हैं तो https://myaccount.google.com/security-checkup?pli=1 पर क्लिक करें और Google की ओर से जानकारी प्राप्त करें।

READ: Google, Google Play Store, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi