Smartphone में दिख रही है ये लाइट तो तुरंत हो जाएं सतर्क, जानिए

Life Style बिजनेस

Smartphone आजकल हमारी लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन गया है। चाहे पढ़ाई करनी हो या खुद को एंटरटेन करना है स्मार्टफोन हमारी हर तरह से मदद करता है। लेकिन इन स्मार्टफोन्स में जितने फीचर्स हैं उतनी ही दिक्कतें भी हैं। जैसे कि अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाए या कोई आपका सीक्रेट कॉल सुन रहा हो तो ऐसे में आप क्या करेंगे? ऐसे में आज हम आपको एक खास तरकीब के बारे में डिटेल से बताएंगे, जिसमें यूजर्स बड़े ही आसानी से ये चेक कर सकते हैं कि उनका स्मार्टफोन कहीं हैक तो नहीं हो गया।

फोन की स्क्रीन पर नजर आएगा ग्रीन कलर का स्माल डॉट

ये तो आप भी जानते ही हैं कि स्मार्टफोन में कितने सारे फीचर होते हैं। जिनका यूज करके बड़े ही आसान तरह से हैकिंग का पता लगाया जा सकता है। जब भी फोन के माइक का इस्तेमाल करते हैं तो Android Phone के टॉप राइट में Green Light Dot का ऑप्शन आने लग जाता है।

अगर आप स्मार्टफोन का यूज नहीं कर रहे हैं या आपको माइक का एक्सेस नहीं मिल पा रहा है। उसके बाद भी अगर टॉप राइट पर ग्रीन डॉट या फिर स्माल सा माइक आइकन दिखाई देता है, तो इसका सीधा मतलब है कि कोई आपकी बातों को सुन रहा है। वो आपकी सीक्रेट्स कॉल और बातों को सुन रहा है।

क्या क्या साइन हैं हैकिंग के

Smartphone हैकिंग को पता लगाने का ये इकलौता साइन नहीं है। इन सब के अलावा भी और भी कई सारे साइन हैं, जो हैकिंग के बारे में बताते हैं। जैसे कि स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस डाउन हो जाना, बैटरी का जल्दी डेड हो जाना। फोन कॉल के दौरान बीच बीच में बीप या कोई इलेक्ट्रॉनिक मशीन का साउंड सुनाई देना, इनसे आप हैकिंग का पता आसानी से लगा सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं हैकिंग से बचाव

हैकिंग से खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि फोन से स्पाई एप को हटा दें। स्पाई ऐप्स अक्सर फोन में छिपकर काम करते हैं। मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर आप माइक या कैमरे की परमिशन को चेक कर सकते हैं। अगर कोई एप गैर जरूरी परमिशन का एक्सेस करता है, तो उसे तुरंत हटा दें।