वर्ल्डकप पिच को लेकर ICC का बड़ा खुलासा, इन पिच को बताया बेकार

क्रिकेट WC खेल

ICC: भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप की पिच को लेकर आईसीसी (ICC) ने पहली बार प्रतिक्रिया और रेटिंग दी है जिसके बाद से विश्वकप की पिच को लेकर सवाल उठा रहे कई दिग्गजों को जवाब मिल गया है।
ये भी पढ़ेंः फिर क्रिकेट के मैदान पर भिड़े गौतम गंभीर, श्रीसंत को कह दिया फिक्सर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः BCCI के एक कदम से छीन जाएगी पाक से चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी
आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड कप फाइनल समेत विश्व कप (World Cup) में इस्तेमाल की गई पिचों पर अपनी रेटिंग जारी की है, जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल की पिच को एवरेज रेटिंग दी गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल को भी आईसीसी ने एवरेज रेटिंग दी है।

रिपोट्स के मुताबिक, आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने वर्ल्ड कप फाइनल 2023 की पिच को रेटिंग दी है। वहीं जवागल श्रीनाथ (आईसीसी रेफरी और पूर्व भारतीय गेंदबाज) ने ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल की पिच को रेटिंग दी। इसके अलावा बात करें भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल की पिच की तो, वानखेड़े की पिच को अच्छी रेटिंग मिली है।

भारत लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद और चेन्नई की जिन पिचों पर खेला था, आईसीसी ने उन्हें भी औसत करार दिया है।
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले गए वनडे विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान भारत को 6 विकेट से हराकर छठवीं बार विश्वकप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

Read ICC-Team India-Mumbai-World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest News in Hindi