IAS विजय की पंजाब में हो सकती है वापसी..बन सकते हैं CM मान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी

नोएडा

Punjab News: पंजाब के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल IAS विजय कुमार सिंह (IAS Vijay Kumar Singh) की पंजाब में फिर से वापसी हो सकती है। विजय कुमार सिंह की वापसी की खबर से अफसरशाही में हलचल मच गई है। खबर है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी (New Principal Secretary) बनाए जा सकते हैं। आपको बता दें कि 1990 बैच के IAS वीके सिंह वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं और पूर्व सैनिकों का विभाग वर्तमान में देख रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर अलर्ट पर पंजाब सरकार, जारी की गई गाइडलाइन

Pic Social Media

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने केंद्र से उनकी वापसी के लिए अनुरोध किया था, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है। नियुक्तियों के लिए बनी केंद्र कैबिनेट कमेटी ने बीते मंगलवार को इसे मंजूरी दे दी है। वीके सिंह, जो 2017 से केंद्रीय डेपुटेशन पर हैं, वर्तमान में विनी महाजन के बाद सबसे वरिष्ठ हैं। जबकि मुख्य सचिव का पद 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा के पास इस समय है।

वीके सिंह (IAS Vijay Kumar Singh) को पंजाब में महत्वपूर्ण पोस्ट पर लाने की संभावना है। जहां बड़े महकमे इस समय खाली हैं। वहीं मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की पोस्ट भी 31 जुलाई के बाद से खाली है। ए वेणु प्रसाद के रिटायर होने के बाद से इस पोस्ट पर किसी की भी नियुक्ति नहीं की है।

सरकार के पास सीनियर अधिकारियों की कमी

पंजाब सरकार के पास सीनियर अधिकारियों की कमी है। बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव विनी महाजन के केंद्र में चले जाने के बाद विजय कुमार सिंह सबसे सीनियर हैं। जिसके कारण माना जा रहा है कि उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाने के लिए ही वापस बुलाया गया।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के प्रमुख विभागों की कमान भी जिन आईएएस अधिकारियों को सौंपी है, उन्हें एक की जगह तीन-तीन विभाग सौंपे हुए हैं। 1992 बैच के केएपी सिन्हा के पास वित्त, कृषि और सहकारिता, तीनों प्रमुख विभाग इस समय हैं। इसी तरह तेजवीर सिंह के पास बिजली, उद्योग, ग्रामीण विकास और पंचायत समेत सात विभाग हैं।