Noida: ज़िला अस्पताल में चेकअप पड़ा महंगा..बाहर निकलते ही 2 दोस्तों के उड़े होश

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News : नोएडा के जिला अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक युवक को नोएडा जिला अस्पताल (Noida District Hospital) में चेकअप (Checkup) कराना काफी महंगा पड़ गया है। नोएडा में जिला अस्पताल (Noida District Hospital) के गेट के पास में एक पार्क कार का शीशा तोड़कर नगदी, दो लैपटॉप (Laptop) सहित कीमती सामान चोरी कर लिए। घटना के समय कार मालिक और उनका दोस्त मेडिकल चेकअप कराने के लिए अस्पताल में गए हुए थे। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना सक्टर 39 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad : वाशिंग मशीन की सर्विस के लिए किया कॉल, लगी 20 लाख की चपत

Pic Social media

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा इलाके में रहने वाले तपेश जायसवाल ने जानकारी दी कि वह अपनी कार से सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में अपने दोस्त सुमित दुबे के साथ गए हुए थे। उन्होंने गेट पर कार पार्क कर दी और अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने चले गए। उन्होंने आगे कहा कि दोनों दोस्त अमरनाथ यात्रा पर जाना चाह रहे थे। इसलिए उन्होंने अपना हेल्थ चेकअप करवाने हॉस्पिटल गए थे। इसी बीच चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे हुए दो लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, तीन बैंकों का क्रेडिट कार्ड, 2 डायरी और 4000 नगद की चोरी कर लिया। जब वह वापस कार के आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा वेस्ट में की इस सोसायटी में लिफ्ट हादसा..बाल-बाल बची जान

पुलिस ने ये कहा

इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। हॉस्पिटल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।