UP के इन शहरों में प्रॉपर्टी में भारी उछाल..वजह जान लीजिए

उत्तरप्रदेश

UP News: उत्तर प्रदेश के कई शहरो में प्रॉपर्टी (Property) के दामों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आवास विकास परिषद ने प्रदेश के कई योजनाओं में जमीन की कीमतों में वृद्धि किया है। आवास विकास परिषद (Housing Development Council) ने जमीन के दामों में 5 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हालांकि फ्लैट दरें वही रखी है। आवास विकास द्वारा बढ़ाये गए मूल्य तत्काल लागू हो गए हैं। यह उन लोंगो पर सीधा असर डालेंगे जो नया घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, क्योंकि इन वृद्धि दरों का उनपर सीधा असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः UP में 10 कंपनियां करेंगी करोड़ों का निवेश..हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द..ये बन सकते हैं मंत्री

लखनऊ, वाराणसी सहित इन जिलों में जमीन की कीमतें बढ़ गईं

प्राप्त सूचना के मुताबिक आवास विकास के इस फैसले के बाद लखनऊ, वाराणसी, गोंडा और बाराबंकी में सबसे महंगी जमीन की योजनाएं की गई हैं। लखनऊ की वृंदावन योजना, गोरखपुर की बेतियाहाता दक्षिणी योजना, गोंडा की भरतपुर योजना, बाराबंकी की ओवरी योजना और वाराणसी की पांडेपुर योजना में सभी की कीमतें 15 प्रतिशत बढ़ा दी गई हैं।

जमीन की कीमतें बढ़ी

वहीं, आवास विकास परिषद ने कहा कि जमीन की कीमतें भी बढ़ गई हैं। कीमतें डीएम सर्किल रेट और जमीन की मांग को देखते हुए तय की गई हैं। परिषद ने जानकारी दी कि फ्लैट के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। वहीं, आवास आयुक्त अजय चौहान ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-2023 को देखते हुए लखनऊ की अन्य योजनाओं में जमीन की कीमत करीब पांच फीसदी बढ़ी है।

इन जिलों में हुई 10% की बढ़ोतरी

यूपी के बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोंडा, झांसी, बांदा, जालौन, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई और लखीमपुर में 10% की बढ़ोतरी हुई है।

इन जिलों में स्थिर हैं दाम

वहीं, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा और बहराइच जिले में दाम नहीं बढ़ाये गए है औरैया, कन्नौज, बरेली में भी जमीन के रेट नहीं बढ़े हैं। आवास विकास द्वारा बढ़ाये गए जमीनों के रेट पीलीभीत, संभल, अमरोहा, शाहजहांपुर, बिजनौर, हापुड़ और बागपत में नहीं लागू होंगे।

READ: UP News, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh News, Up News In Hindi, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi