Kaise Bane Karodpati

Kaise Bane Karodpati: 15 साल में करोड़पति बनने का फार्मूला पढ़िए

Trending
Spread the love

Kaise Bane Karodpati: मात्र 15 सालों में आप भी बन जाएगे करोड़पति, ये रहा फॉर्मूला

Kaise Bane Karodpati: हर किसी के मन में करोड़पति बनने की चाहत होती है लेकिन लेकिन यह सबके लिए संभव नहीं हो पाता है। अगर आप नौकरी करते हैं या बिजनेस, आपकी सैलरी अच्‍छी-खासी है और आप बचत और निवेश के महत्‍व को सही से समझते हैं तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं। करोड़पति (Karodpati) बनने के लिए आपको ज्यादा सय के लिए बस निवेश करना होगा। साथ ही ऐसी स्‍कीम में निवेश करना होगा जिसमें आपको रिटर्न भी अच्‍छा मिले। आज के समय में SIP Mutual Funds एक ऐसी स्‍कीम है जिसका लॉन्‍ग टर्म (Long Term) में औसत रिटर्न 12 फीसदी से भी ज्यादा है।
ये भी पढ़ेंः Sringar Train: श्रीनगर की बर्फीली वादियों में दौड़ेगी ट्रेन..टाइमिंग-किराया जान लीजिए

Pic Social Media

यह रिटर्न दूसरे किसी भी स्कीम में मिलने वाले रिटर्न से ज्यादा अच्‍छा है, साथ ही महंगाई को मात देने वाला है। कंपाउंडिंग (Compounding) का लाभ मिलने के कारण इस स्‍कीम से आप काफी समय में मोटा पैसा बना सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं वो तरीका जिससे आप सिर्फ 15 साल में खुद को करोड़पति बना सकते हैं। अगर आप 25 की उम्र से निवेश करना शुरू कर देते हैं तो 40 की उम्र पर आप Millionaire बन सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से….

अपनाना होगा ये फॉर्मूला

40 की उम्र तक करोड़पति बनाने में 12-15-20 का फॉर्मूला आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस फॉर्मूले में 12 का मतलब 12% रिटर्न से है, 15 यानी 15 सालों तक निवेश करने से है और 20 का मतलब है 20,000 रुपए महीने का निवेश। अगर आप 25 की उम्र पर 20,000 रुपए की SIP शुरू करते हैं और 15 वर्ष तक इसे जारी रखते हैं और इस SIP पर आपको 12 फीसदी के हिसाब से भी रिटर्न मिलता है तो 40 की उम्र पर आप करोड़पति बन जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Jagdeep Singh: एक दिन में 48 करोड़ कमाने वाले CEO से मिलिए

उदाहरण से पूरी गणित समझिए

मान लीजिए कि आप हर महीने 20,000 रुपए एसआईपी (SIP) के माध्यम से म्‍यूचुअल फंड्स में जमा कर रहे हैं, तो आप 15 सालों में टोटल 36,00,000 रुपए का निवेश करेंगे। SIP Calculator के अनुसार देखें तो 12 फीसदी की दर से आपको इस पर 64,91,520 रुपए ब्‍याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह 15 साल बाद आप कुल 1,00,91,520 रुपए के मालिक हो जाएंगे। चूंकि SIP मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है, इसलिए इसका रिटर्न भी मार्केट पर आधारित होता है। अगर आपको इस पर रिटर्न 12 फीसदी से ज्‍यादा मिल गया तो आपको लाभ भी ज्यादा होगा। मान लीजिए कि आपको 15 प्रतिशत के हिसाब से मुनाफा मिलता है, तो ऐसे में आपको 36,00,000 के निवेश पर 99,37,262 रुपए तो सिर्फ ब्‍याज से मिलेगा और 15 साल बाद 1,35,37,262 रुपए मिलेंगे।

20,000 रुपए निवेश के लिए कैसे निकलेंगे

एक और बात लोगों के मन में आती है कि आखिर निवेश के लिए 20,000 रुपए कैसे निकलेंगे? तो आपको बता दें कि अगर आपकी सैलरी 1,00,000 रुपए महीने है तो आप बहुत आसानी से 20,000 रुपए महीने निवेश कर सकते हैं। फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्‍यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 फीसदी निवेश करना चाहिए। 1,00,000 रुपए का 20 फीसदी 20,000 रुपए होता है। ऐसे में आप आसानी से इतना अमाउंट निवेश के लिए निकाल सकते हैं।

नोटः म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं। निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।