Delhi Election 2025

Delhi Election 2025: चुनावी बिगुल बजते ही केजरीवाल की अपील

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi Election को लेकर केजरीवाल ने की बड़ी अपील, पढ़िए पूरी खबर

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग (Election Commission) ने कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होगा, तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे। दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत लगाने की अपील कर दी है। केजरीवाल ने जीत का भरोसा भी जताया।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनावी बिगुल..चुनाव की तारीख़ नोट कर लीजिए

हम जरूर जीतेंगे-केजरीवाल

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यह चुनाव काम की राजनीति बनाम गाली की राजनीति को हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल ने लिखा कि चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में लगने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाएंगे। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम जरूर जीतेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने के इरादे से चुनाव में उतरने जा रही है। हालांकि, इस बार उसे 10 साल की एंटी इंनकंबेंसी का भी सामना करना पड़ेगा। आप के सामने इस बार मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) से है, तो वहीं आप’ के उदय से पहले लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाली कांग्रेस भी पूरा दम लगाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है।

ये भी पढ़ेंः China Virus: चीन के वायरस को लेकर Aiims की रिपोर्ट पढ़ लीजिए

बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारी में लग गई है। वहीं सत्ताधारी पार्टी आप जनता के बीच जाकर कह रही है कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो मुफ्त वाली स्कीमों को बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, 2015 में पार्टी ने 67 सीटों पर कब्जा जमया था।