Sringar Train: श्रीनगर के बर्फीले रास्तों पर कर सकेंगे ट्रेन से सफर, जानिए ट्रेन..टाइमिंग और किराया
Sringar Train: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर (Kashmir) जाने का सपना किसका नहीं होता है, हर कोई चाहता है कि वह कश्मीर की बर्फीली वादियों का सैर करें। हर साल लाखों लोग कश्मीर घूमने जाते हैं। बहुत से लोग तो इस वजह से कश्मीर नहीं घूम पाते हैं क्योकि यहां जाना एक बड़ा टास्क जैसा हो जाता है। क्योंकि फ्लाइट (Flight) की टिकट हर कोई अफॉर्ड नहीं कर पाता, ऐसे में लोग चाहते हैं कि वो ट्रेन से कश्मीर (Kashmir) तक पहुंच जाएं। इन लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन (Delhi-Srinagar Vande Bharat Train) के बाद अब कटरा (Katra) से भी कश्मीर तक ट्रेन चलने वाली है, सबसे खास बात ये है कि एक-दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के इन 3 युवाओं ने तो वाक़ई कमाल कर दिया

कटड़ा रेलवे स्टेशन (Katra Railway Station) से श्रीनगर के लिए अब वंदे भारत (Vande Bharat) चलेगी। इसी के साथ दो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चलाने का ऐलान किया गया है। ट्रेन का किराया कितना होगा और क्या सुविधाएं होंगी। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…..
आपको बता दें कि उत्तर रेलवे (Indian Railway) ने बुधवार को लगभग 200 किलोमीटर लंबे कटड़ा-श्रीनगर रूट के लिए एक वंदे भारत और 2 एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में विभिन्न राज्यों से आ रहीं ट्रेनों का लास्ट स्टोपेज या तो जम्मू तवी होता है या फिर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा। लेकिन अब क्योंकि कश्मीर तक रेल मार्ग बनकर तैयार हो गया है तो दिल्ली से श्रीनगर के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा इस महीने शुरू हो सकती है।
कटड़ा से श्रीनगर पहुंचना होगा आसान
उत्तर रेलवे के मुताबिक कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत के साथ-साथ 2 एक्सप्रेस ट्रेन भी चलेंगी। कटड़ा से श्रीनगर की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है। ये ट्रेने कब चलेंगी, इसे लेकर रेलवे ने जानकारी नहीं दी है। लेकिन ट्रेनों से जुड़ी अन्य जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
कटड़ा से श्रीनगर के लिए चलेगी 3 ट्रेन
वंदे भारत
आपको बता दें कि इस रूट पर वंदे भारत (Vande Bharat) सप्ताह में 6 दिन चलेगी। कटड़ा स्टेशन से 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर छोड़ेगी। यात्रा का समय 3 घंटे 10 मिनट होगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi: क्या भारत में फिर होगा कोरोना जैसा संक्रमण..चीन में वायरस का अटैक
मेल एक्सप्रेस
मेल एक्सप्रेस इस रूट पर हर दिन चलेगी। कटड़ा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर छोड़ेगी। यात्रा का समय 3 घंटे 20 मिनट होगा।
दूसरी मेल एक्सप्रेस
यह भी हर दिन चलेगी, कटड़ा स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 4 बजे रवाना होगी शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर छोड़ेगी। यात्रा का समय 3 घंटे 20 मिनट होगा।
वापसी का समय जानिए
वंदे भारत
वंदे भारत ट्रेन दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर कटड़ा छोड़ेगी।
मेल एक्सप्रेस
यह ट्रेन सुबह श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
मेल एक्सप्रेस
दूसरी मेल एक्सप्रेस दोपहर में 3 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और शाम साढ़े 6 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कटड़ा और श्रीनगर के बीच स्टेशन
आपको बता दें कि कटड़ा से श्रीनगर के बीच कुल 7 स्टेशन हैं। इनमें रियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बनिहाल, काजीगुंज और बिजबेहरा स्टेशन शामिल हैं।
किराया भी जान लीजिए
कटडा और श्रीनगर के बीच कितना रेल किराया होगा यह अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि वंदे भारत में यह किराया 1500 से 1600 रुपए (एसी चेयर कार) के बीच हो सकता है। वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर का किराया लगभग 2000 से 2500 के बीच हो सकता है।
हालांकि, दिल्ली से वंदे भारत और अन्य ट्रेनें कश्मीर के लिए कब जाएंगी, इसकी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन संभावना है कि इस महीने दिल्ली से कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो जाए।