Jagdeep Singh

Jagdeep Singh: एक दिन में 48 करोड़ कमाने वाले CEO से मिलिए

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Jagdeep Singh: यह दुनिया में सबसे अधिक सैलरी के मामले में जगदीप सिंह का नाम अब टॉप पर है।

Jagdeep Singh: जब भी दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ (CEO) की बात होती है तो उसमें गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, एडोब के शांतनु नारायण आदि का नाम सामने आता है। लेकिन अब एक अन्य भारतीय (Indian) मूल के सीईओ ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। इनकी रोजाना की सैलरी (Salary) ही 10 या 20 नहीं बल्कि 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। यह दुनिया में सबसे अधिक सैलरी के मामले में जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) का नाम अब टॉप पर है।
ये भी पढ़ेः Facebook-Youtube और इंस्टाग्राम से होगी लाखों में कमाई, बस आज से ही शुरू कर दें ये काम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए कौन हैं जगदीप सिंह

जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर हैं, जिन्होंने 2010 में क्वांटमस्केप (QuantumScape) नाम की कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर काम करती है। उनकी बैटरियों ने ईवी इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है। चार्जिंग समय को कम करना और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना, उनकी बैटरियों की सबसे बड़ी खासियत है। इनोवेशन के क्षेत्र में इस तरह के योगदान ने उन्हें वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई।

जगदीप की एजुकेशन

जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) की शिक्षा और अनुभव की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी नामी कंपनियों में काम किया और अपनी खुद की कंपनी भी शुरू की। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने क्वांटमस्केप को न केवल एक सफल व्यवसाय बल्कि टेक्नोलॉजी इनोवेशन की नई परिभाषा बना दिया।

जानिए कैसे मिली इतनी मोटी सैलरी?

जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) की कंपनी, क्वांटमस्केप, 2020 में अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट हुई। निवेशकों का भारी समर्थन मिलने के कारण कंपनी का मूल्यांकन तेजी से बढ़ा। जगदीप सिंह के सैलरी पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर शामिल थे, जिससे उनकी सालाना आय 17,500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। यह सैलरी उन्हें न केवल इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन पाने वाला व्यक्ति बनाती है, बल्कि उनके द्वारा किए गए काम की खासियत को भी दिखाती है।

Pic Social Media

2024 में CEO पद से इस्तीफा

लेकिन, फरवरी 2024 में, जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) ने क्वांटमस्केप के सीईओ (CEO ) पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारी सिवा सिवाराम को सौंपी। हालांकि, इस फैसले के बाद भी उनका सफर थमा नहीं। वर्तमान में वे एक ‘स्टील्थ स्टार्टअप’ के सीईओ हैं और भविष्य की तकनीकों पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेः China Virus: क्या भारत में फिर दस्तक देगा कोरोना जैसा एक और खतरनाक वायरस?

नया सफर और नई चुनौतियां

जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) के सोशल मीडिया अकाउंट (@startupjag) पर उनसे जुड़ी जानकारियां मिलती रहती हैं। यहीं मिली जानकारियों के मुताबिक, वे एक बार फिर से ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जो भविष्य में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उनका नया स्टार्टअप अभी गुप्त है, लेकिन उनके पिछले काम और दृष्टिकोण को देखते हुए यह साफ है कि उनका अगला कदम भी शानदार होगा।