कितने अमीर हैं जया और अमिताभ बच्चन? राज्यसभा नामांकन से सामने आई संपत्ति की जानकारी

TOP स्टोरी Trending बिजनेस राजनीति

Jaya Bachchan Net Worth: जानिए कितने अमीर हैं जया और अमिताभ बच्चन? राज्यसभा नामांकन से संपत्ति की जानकारी सामने आई है। समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बार फिर जया बच्चन (Jaya Bachchan) को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। सपा की ओर से उन्हें 5वीं बार राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजा जा रहा है। उन्होंने बीते मंगलवार अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन में दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति (Property) का खुलासा किया है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ या फिर MP..दोनों मुख्यमंत्रियों में अमीर कौन है?
समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बार फिर जया बच्चन को राज्यसभा (Rajya Sabha) उम्मीदवार बनाया है। वह 5वीं बार राज्यसभा पहुंचेंगी। समाजवादी पार्टी साल 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है। जया बच्चन के साथ ही रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

इन उम्मीदवारों ने बीते मंगलवार को नामांकन पत्र (Nomination Form) दाखिल कर दिया। 75 साल की जया बच्चन को पार्टी ने राज्यसभा में सपा सांसद के रूप में लगातार 5वें कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया है। वह अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दोनों मिलकर 1578 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। यह जानकारी जया बच्चन द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे से मिली है।

जानिए जया और अमिताभ के पास कितना पैसा?

चुनावी हलफनामे (Election Affidavits) के अनुसार जया बच्चन के पास 57 हजार 507 रुपये कैश और बैंक अकाउंट्स में 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये जमा हैं। वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश और 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये बैंक डिपॉजिट है।

जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रुपये के गहने हैं, जबकि अमिताभ (Amitabh) के पास 54.77 करोड़ रुपये के आभूषण हैं। जया बच्चन के पास एक कार है जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपये है। वहीं अमिताभ बच्चन के पास 16 गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रुपये है। इनमें 2 मर्सिडीज और एक रेंज रोवर शामिल है।

दोनों 729.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (Immovable Property) के मालिक हैं। वहीं 849.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। समाजवादी के दूसरे उम्मीदवार रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी रहे हैं। उनके पास कुल 1.85 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी 2022-23 की आय सिर्फ 1.20 लाख रुपये थी और उनके पास 3 लाख रुपये के गहने हैं।

आलोक रंजन, उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्य सचिव, शायद समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यसभा भेजे जाने वाले पहले नौकरशाह हैं। उनकी 2021-22 की वार्षिक आय 89.24 लाख रुपये थी और उनकी पत्नी सुरभि रंजन के साथ मिलकर उनकी कुल संपत्ति लगभग 12.39 करोड़ रुपये है। वह सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है।