Ayodhya राम मंदिर पर अभी तक कितने करोड़ खर्च..पढ़िए डिटेल?

Trending उत्तरप्रदेश

Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण के लिए अब भारी भरकम धन खर्च किया जा चुका है। मंदिर का बजट (Budget) अभी तक काशी विश्वनाथ धाम व महाकाल (Mahakal) कॉरीडोर से भी आगे निकल चुका है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Ayodhya Ram Mandir: इस दिन दिल्ली से अयोध्या उड़ेगी पहली फ्लाइट

Pic Social Media

आपको बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में दिव्य-भव्य मंदिर तेजी से आकार ले रहा है। यहां मंदिर समेत 10 परियोजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है। राम मंदिर निर्माण का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं मंदिर को अद्भुत स्वरूप देने में अब तक लगभग 1 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। 35 हजार मजदूर व कारीगर दिन-रात राम मंदिर को आकार देने में जुटे हुए हैं।

मंदिर में अब केवल फिनिशिंग का काम चल रहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 161 फीट ऊंचे 3 मंजिला राम मंदिर का भूतल (Ground Floor) लगभग तैयार है। अब केवल फिनिशिंग (Finishing) का काम चल रहा है। जबकि प्रथम तल करीब 60 प्रतिशत तैयार हो चुका है। ट्रस्ट ने बताया है कि इन योजनाओं के निर्माण में अब तक लगभग 1 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

मंदिर सहित अन्य प्रकल्पों के निर्माण में कुल 1800 करोड़ खर्च होने की संभावना है। जबकि काशी विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण में लगभग 9 सौ करोड़ व महाकाल कॉरीडोर को विकसित करने में करीब 850 करोड़ खर्च हुए थे। राम मंदिर भव्यता व तकनीक के मामले में भी दुनिया के चुनिंदा मंदिरों में से एक होगा।

इसमें अकेले मंदिर निर्माण (Temple Construction) की ही लागत 575 करोड़ आंकी गई है। इसके साथ मंदिर परिसर में तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, पब्लिक यूटिलिटी, परकोटा, रिटेनिंग वॉल, सीता कूप, कुबेर टीला, शेषावतार मंदिर का सुंदरीकरण, बिजली व पानी का प्लांट, सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है।

17 जनवरी को रामलला की भव्य शोभा यात्रा

नए मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठित होने वाली रामलला (Ramlala) की अचल मूर्ति का भी निर्माण हो रहा है। कर्नाटक व राजस्थान के मूर्तिकार 3 अचल मूर्ति बना रहे है। जो लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। जिसमें रामलला की बाल सुलभ कोमलता झलकेगी उसे मंदिर में स्थापित किया जाएगा। 17 जनवरी को रामलला की भव्य शोभा यात्रा अयोध्या धाम में निकाली जाएगी।

Pic Social Media

स्वर्ण जड़ित किए जा रहे मंदिर के दरवाजे

राम मंदिर (Ram Mandir) में लगने वाले दरवाजों को स्वर्ण जड़ित (Gold Studded) करने का काम चल रहा है। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली की एक ज्वेलर्स फर्म को दी गई है। दरवाजों पर पहले 20 गेज के तांबे का चद्दर लगाया जा रहा है। जिसकी केमिकल और तेजाब से सफाई की जाएगी। इसके बाद इस पर 5 लेयर सोने का वर्क लगाया जाएगा और इस कार्य को 5 जनवरी तक पूरा करने का समय दिया गया है। राम मंदिर के सिंहासन व पांचों गुंबद पर भी सोने की परत चढ़ाई जाएगी।

जानिए कितना काम हुआ?

मूर्ति निर्माण- 95 प्रतिशत
पावर प्लांट- 95 प्रतिशत
सीता कूप सुंदरीकरण- 90 प्रतिशत
सड़कों का निर्माण- 90 प्रतिशत
राम मंदिर निर्माण- 80 प्रतिशत
कुबेर टीला सुंदरीकरण- 80 प्रतिशत
तीर्थयात्री सुविधा केंद्र- 70 प्रतिशत
परकोटा- 70 प्रतिशत
रिटेनिंग वॉल- 70 प्रतिशत