आम आदमी कब से कर पाएंगे रामलला के दर्शन..जानिए पूरी डिटेल

TOP स्टोरी Trending Vastu-homes भक्ति

Ram Mandir Opening Date 2024: धर्मनगरी अयोध्या ( Ayodhya) में प्रभु श्रीराम विराजे हैं। पवित्र प्रांगण में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है। प्रभु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के मुताबिक के बाद राम मंदिर, आम श्रदुलुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। राम मंदिर ( Ram Mandir) में आम आदमी को कब से शुल्क देना होगा? राम मंदिर ( Ram Mandir) में आरती का समय क्या होगा? ऐसे प्रश्नों का उत्तर आज हम आपको देंगे?

कब से कर सकेगा आम आदमी दर्शन? ( Ram Mandir Opening Date)

22 जनवरी यानि की आज के दिन प्राण प्रतिष्ठा चल रही है। इसके बाद 23 जनवरी यानि कि कल से दर्शन कर सकेंगे। ट्रस्ट के मुताबिक 22 जनवरी को आम श्रद्धालु के दर्शन की व्यवस्था नहीं की गई है। अगले दिन से परंतु कपाट खुलने लगेंगे।

क्या रहेगा मंदिर का टाइमिंग ( Ram Mandir Timing)

अयोध्या ( Ayodhya) में राम मंदिर सुबह 7:00 बजे से लेकर के दोपहर 11: 30बजे तक और इसके बाद 2:00 बजे से 7:00 बजे तक आम लोगों के लिए।

राम मंदिर की आरती में आप कैसे हो सकते हैं शामिल ( Ram Mandir Aarti Pass)

अयोध्या ( Ayodhya) के राम मंदिर ( Ram Mandir) में यदि आप आरती में शामिल होना चाहते हैं तो आपको ट्रस्ट से पास लेना होगा। ट्रस्ट से पास लेने के लिए वैध प्रमाण पत्र ( ID Proof) होना बहुत जरूरी है।

राम मंदिर में और किसकी किसकी प्रतिमा है?

अयोध्या के नए राम ( Ayodhya Ram Mandir) में चारों कोनों पर चार और देवी देवताओं के मंदिर हैं। जिसमें भगवान शिव, सूर्य, मां भगवती और भगवान गणेश समेत अन्नपूर्णा और हनुमान जी का भी मंदिर है।