Ayodhya Ram Mandir: इस दिन दिल्ली से अयोध्या उड़ेगी पहली फ्लाइट

Trending उत्तरप्रदेश

UP News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने से पहले अयोध्या में चल रहे सभी कामों ने जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। एयर ट्रैवल (Air Travel) कर यहां लोग आ सकें इसके लिए बाकी बचे काम को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। एयरपोर्ट को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट आया है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) के लिए उद्घाटन उड़ान (इनॉगुरल फ्लाइट) ऑपरेट करेगी। एक खबर के अनुसार, इंडिगो की कॉमर्शियल फ्लाइट्स 6 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने वालों की टेंशन ख़त्म..UP के इन 17 शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

Pic Social media

इंडिगो होगी पहली एयरलाइन कंपनी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को यह जानकारी दी। विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) इस महीने के आखिर तक तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस भव्य एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके का गवाह बनने की खुशी में इंडिगो ने कहा कि वह अयोध्या एयरपोर्ट से विमान का ऑपरेशन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी बनेगी। इस शुरुआत के साथ ही अयोध्या, इंडिगो का 86वां घरेलू गंतव्य होगा।

अहमदाबाद और अयोध्या के बीच भी इस तारीख से फ्लाइट

एयरलाइन के अनुसार, दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद, 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट के लिए कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। इसके बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट्स चक्कर लगाएंगी। इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने बताया कि दिल्ली और अहमदाबाद-अयोध्या को जोड़ने वाली नई फ्लाइट्स अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर ले आएंगी।

अयोध्या में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भी

एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) प्रोजेक्ट भी है। बीते दिनों नागर विमानन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला खंड तीन साल में शुरू होने की उम्मीद है। सिंधिया ने कहा था कि अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर वह हर रोज प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं। एक चार्ट बनाया गया है, जिसमें परियोजना में हो डेवलपमेंट को अंकित किया जाता है।