Hong Kong Fire

Hong Kong Fire: हांगकांग अग्निकांड में अब तक 44 लोगों की मौत, देखें भयावह वीडियो और जानिए कैसे लगी आग?

TOP स्टोरी इंटरनेशनल
Spread the love

Hong Kong Fire: हांगकांग कई दशकों बाद अपने सबसे भयानक हादसों में से एक का गवाह बना।

Hong Kong Fire: हांगकांग कई दशकों बाद अपने सबसे भयानक हादसों (Terrible Accidents) में से एक का गवाह बना। बता दें कि ताई पो इलाके (Tai Po Area) में मंगलवार दोपहर एक ऊंची रिहायशी इमारत में लगी आग ने देखते-ही-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सात हाई-राइज अपार्टमेंट (High-Rise Apartments) पूरी तरह लपटों की चपेट में आ गए। अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें एक फायरफाइटर भी शामिल है। 250 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ताई पो में आग का तांडव

आपको बता दें कि ताई पो, हांगकांग (Hong Kong) का एक उपनगरीय क्षेत्र है जो शेनझेन की सीमा से सटा हुआ है। स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:51 बजे शुरू हुई आग तेजी से सात इमारतों में फैल गई। एक 31 मंजिला टावर से शुरू हुई लपटें आसपास के टावरों तक पहुंच गईं। हादसे के बाद 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और सैकड़ों को अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित किया गया।

लेवल-5 अलार्म घोषित

आग की भयावहता को देखते हुए फायर सर्विसेज विभाग ने इसे हांगकांग की सबसे ऊंची श्रेणी ‘लेवल-5 अलार्म फायर’ घोषित किया। कुछ शुरुआती रिपोर्टों में इसे ‘नंबर-4 चेतावनी’ भी बताया गया, जो गंभीरता का दूसरा सबसे उच्च स्तर है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Helmet: बाज़ार में आया Ignyte का हेलमेट, बुलेट प्रूफ जैकेट जैसी सुरक्षा का दावा

बांस के मचान बने आग फैलने की मुख्य वजह

जांच में पता चला है कि इमारतों के बाहर निर्माण-मरम्मत के लिए लगाया गया बांस का मचान (बैंबू स्कैफोल्डिंग) अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैली। हांगकांग में यह पारंपरिक मचान आम है, लेकिन यह आग पकड़ते ही भयंकर रूप ले लेता है। इसके अलावा कई फ्लैटों की खिड़कियों पर लगे पॉलीस्टाइरीन बोर्ड भी आग बढ़ाने के लिए जिम्मेदार पाए गए।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

निर्माण कंपनी के दो निदेशक और एक सलाहकार गिरफ्तार

गंभीर लापरवाही के आरोप में पुलिस ने निर्माण कंपनी के दो निदेशकों और एक सलाहकार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की कंपनी ने ही उन ज्वलनशील पॉलीस्टाइरीन बोर्डों को लगाया था, जिन पर कंपनी का नाम भी लिखा हुआ था।

Pic Social Media

मुख्य कार्यकारी जॉन ली का दौरा और जांच टीम गठित

हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस-फायर सर्विसेज की संयुक्त विशेष जांच टीम गठित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रात तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

ये भी पढ़ेंः Apple Layoff: आईफ़ोन बनाने वाली कंपनी ने दर्जनों कर्मचारियों को क्यों निकाला?

Pic Social Media

आपात सेवाओं की भारी तैनाती

घटना के बाद सैकड़ों इमरजेंसी कॉल आए। मौके पर 140 से अधिक दमकल गाड़ियां, 60 से ज्यादा एम्बुलेंस, सैकड़ों फायरफाइटर और पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस दौरान 37 वर्षीय एक फायरफाइटर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को हीट एक्सॉशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा हांगकांग के इतिहास में सबसे घातक अग्निकांडों में से एक बन चुका है। जांच जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।