Hindon

Hindon: 5 महीने में बन कर तैयार होगा हिंडन पुल..नोएडा के इन सेक्टर्स को फायदा

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Hindon: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है।

Hindon News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों (People) के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि 5 महीने में हिंडन पुल (Hindon Bridge) बन कर तैयार हो जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा को सुगम बनाने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने हिंडन नदी पर पुल की एप्रोच रोड (Approach Road) के निर्माण का कार्य शुरू किया है। इस परियोजना का कुल बजट 147 करोड़ रुपये रखा गया है। पिछले साल शुरू हुए इस काम की समीक्षा सोमवार को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम द्वारा की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह काम अगस्त 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इस रोड के बनने से जहां नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, वहीं नोएडा से ग्रेटर नोएडा की यात्रा भी आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: बड़ी खुशखबरी..ग्रेटर नोएडा में दौड़ेगी ऑर्बिटल रेल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि इस लिंक रोड (Link Road) के बनने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी 16 किमी तक घट जाएगी। हिंडन नदी के पुल की एप्रोच रोड नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक लगभग 623 मीटर लंबी बनाई जा रही है। इस लिंक के पूरा होने से ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक की दूरी महज 5 मिनट में तय की जा सकेगी। वर्तमान में इस दूरी को तय करने के लिए 16 किमी अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है। एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक इस लिंक की कुल लंबाई 2090 मीटर होगी और यह 60 मीटर चौड़ी होगी। इस लिंक रोड पर एक पुल भी बनाया जा रहा है, जो हिंडन नदी पर बनेगा।

ग्रेटर नोएडा का एप्रोच रोड (Approach Road) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा प्राधिकरण द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाला क्षेत्र 1020 मीटर लंबा होगा, जिसमें 45 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: गुरुग्राम को फेल करने जा रहा है ग्रेटर नोएडा..वजह भी जान लीजिए

लिंक रोड बनने से बढ़ेंगी सुविधाएं

लिंक रोड (Link Road) के निर्माण से दिल्ली, नोएडा, और एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक, एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा-एक, गामा-दो, बीटा-एक, बीटा-दो, उद्योग विहार और गाजियाबाद जाने वाले लोगों को अब 16 किमी अतिरिक्त यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। यह लिंक रोड नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 159, 160, 162 जैसे आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा, बीटा, सूरजपुर, साइट बी और सी औद्योगिक क्षेत्र, डेल्टा, पुलिस लाइन, ईकोटेक-2 और 3 जैसे क्षेत्रों से जोड़ने में मदद करेगा, जिससे लोगों को यात्रा में बड़ी सहूलियत मिलेगी।