Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया।
Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भीषण बस हादसा (Horrific Bus Accident) हुआ, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। यह हादसा झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट के पास शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब मरोतन से घुमारवीं जा रही एक निजी बस लैंडस्लाइड (Landslide) के मलबे की चपेट में आ गई। भारी मलबा बस पर गिरने से वह पूरी तरह दब गई और खड्ड के किनारे जा गिरी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः SpiceJet: स्पाइसजेट इन 4 बड़े शहरों से अयोध्या के लिए शुरू कर रही डायरेक्ट फ्लाइट
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बालूघाट (भल्ला पुल) के पास मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। मरोतन से घुमारवीं जा रही बस पर अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया। मलबे के जोरदार दबाव में बस पूरी तरह दब गई और खड्ड के किनारे जा गिरी। बस में सवार यात्री मलबे के नीचे दब गए, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं।
बस में सवार थे 30 से 35 यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में 30 से 35 यात्री सवार थे, जो मरोतन, बरठीं, घुमारवीं और आसपास के इलाकों के रहने वाले थे। हादसे में बस चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मौके पर तुरंत पहुंची एनडीआरएफ की टीम
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम ने भी बचाव कार्यों में हिस्सा लिया और मलबा हटाने का अभियान देर रात तक जारी रहा। बचाव दल ने दो बच्चों, आरुषि (10) और शौर्य (8), को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, हादसे में दोनों बच्चों की मां और उनके चार परिजनों, जिनमें दो चचेरे भाई शामिल थे, की मौत हो गई। एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि बस को मलबे से निकाल लिया गया है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ेंः Billionaire YouTubers: 10 अरबपति यूट्यूबर्स जिनकी कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का शोक संदेश
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिमला से लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

